48 साल के प्रवीण तांबे केकेआर टीम में शामिल, IPL 2020 में निभाएंगे बड़ा रोल

IPL 2020 : 48 वर्षीय प्रवीण तांबे कैरिबियन प्रीमियर लीग 2020 खेलने वाले एकमात्र भारतीय क्रिकेटर हैं। इससे पहले केकेआर टीम ने उन्हें आईपीएल 2020 के लिए भी खरीदा था, लेकिन बीसीसीआई के नियमों के चलते उन्हें इससे बाहर होना पड़ा था।;

Update: 2020-09-13 06:30 GMT

48 साल के प्रवीण तांबे के लिए आईपीएल 2020 को लेकर अच्छी खबर सामने आ रही है। प्रवीण तांबे आईपीएल 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स दल में शामिल होंगे, हालांकि प्रवीण तम्बू बतौर क्रिकेटर नहीं बल्कि कोचिंग स्टाफ सदस्य के तौर पर टीम में एंट्री लेंगे।

प्रवीण ताम्बे आईपीएल के इतिहास में राजस्थान रॉयल्स टीम का सदस्य रह चुके हैं, वहीं इस बार प्रवीण तांबे कैरिबियन प्रीमियर लीग (CPL 2020) में टिकेकर टीम में शामिल थे। प्रवीण तांबे कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में अपने बोलिंग अनुभव को साझा करेंगे, और कोचिंग स्टाफ में रहते हुए प्लेयर्स को अभ्यास कराएंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स के हेड कोच ब्रैंडम मैकुलम और प्रवीण तांबे सीपीएल में भी एक साथ थे, और अब दोनों केकेआर टीम के कोचिंग स्टाफ के मेंबर्स रहेंगे।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा थे प्रवीण तांबे को

आपको बता दें कि 48 वर्षीय प्रवीण तांबे कैरिबियन प्रीमियर लीग 2020 खेलने वाले एकमात्र भारतीय क्रिकेटर हैं। इससे पहले केकेआर टीम ने उन्हें आईपीएल 2020 के लिए भी खरीदा था, लेकिन बीसीसीआई के नियमों के चलते उन्हें इससे बाहर होना पड़ा था। दरअसल प्रवीण तांबे ने बिना बीसीसीआई को सूचित किए विदेशी क्रिकेट लीग में हिस्सा ले लिया था, और इसी वजह से उन्हें आईपीएल 2020 से बाहर होना पड़ा था।

Also Read - इस वजह से आईपीएल खिताब जीतने वाले पहले कप्तान बने थे शेन वार्न

बीसीसीआई के नियम के अनुसार कोई भी प्लेयर बिना रिटायरमेंट लिए, किसी विदेशी लीग में नहीं खेल सकता था। खैर प्रवीण तांबे के लिए अच्छी खबर है कि वह अब बतौर कोच अपनी नई पारी की शुरुआत कर रहे हैं।  

Tags:    

Similar News