Prithvi Shaw Case: सपना गिल के पृथ्वी शॉ पर लगाए आरोप झूठे, छेड़छाड़ मामले में आया पुलिस का बयान
Prithvi Shaw Case: पृथ्वी शॉ और सोशल मीडिया इमफ्लुएंसर सपना गिल के बीच विवाद में पुलिस का बड़ा बयान आया है। पुलिस ने सपना गिल के आरोप को झूठा और निराधार बताया है। पुलिस ने कोर्ट से सामने कहा है कि सपना गिल के पृथ्वी शॉ पर लगाए गए आरोप निराधार हैं।;
Prithvi Shaw Case: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को लेकर मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। दरअसल, पिछले दिनों एक सोशल मीडिया (Social Media) इन्फ्लुएंसर सपना गिल (Sapna Gill) ने शॉ पर यह आरोप लगाया था कि शॉ ने अंधेरी इलाके के एक पब में उनके साथ छेड़छाड़ की थी। इसके बारे में मुंबई पुलिस ने अदालत को बताया कि सोशल मीडिया ‘इन्फ्लुएंसर’ सपना गिल का यह आरोप ‘झूठा और निराधार’ है। जांच अधिकारी ने अदालत के सामने पेश होकर सुनवाई कर रहे मजिस्ट्रेट को यह जानकारी देते हुए रिपोर्ट सौंपी।
पृथ्वी शॉ के मामले आया बड़ा अपडेट
पुलिस रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद सपना गिल के वकील अली काशिफ खान ने अदालत से अनुरोध किया कि उन्हें सपना गिल और पृथ्वी शॉ के विवाद का वीडियो पेश करने की अनुमति दी जाए। इस वीडियो को सपना गिल ने अपने एक दोस्त के फोन में रिकॉर्ड किया था जो मीडिया में वायरल (Viral) हो गया था। अदालत (Court) ने पूरी घटना का वीडियो का फुटेज सौंपने को कहा और मामले की सुनवाई 28 तक के लिए स्थगित कर दी।
पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
गिल ने अंधेरी के एक मजिस्ट्रेट अदालत में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें शॉ और आशीष यादव के खिलाफ आईपीसी (IPC) की धारा 354, धारा 509 और धारा 324 के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का निवेदन किया था। पुलिस ने बताया कि उन्होंने सीआईएसएफ (CISF) के अधिकारियों के बात की है। अधिकारियों ने ऐसी किसी भी घटना से इनकार किया है। पुलिस ने कहा कि जहां कथित घटना हुई थी उस पब में मौजूद गवाहों के बयान दर्ज किए हैं। उन्होंने कहा कि किसी ने भी गिल को गलत तरीके से नहीं छुआ।
वीडियो लेने से रोक दिया
गिल का आरोप है कि शॉ और उनके दोस्त आशीष यादव ने फरवरी में सपना गिल के ऊपर बैट से हमला किया था। सपना ने अदालत जाने से पहले शॉ और उनके दोस्त आशीष यादव के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज करने के लिए अंधेरी के पुलिस थाने में गई थी। पुलिस ने अदालत के सामने बताया कि पब के सीसीटीवी फुटेज की जांच से पता चलता है कि सपना गिल अपने दोस्त शोभित ठाकुर के साथ नशे में नाच रही थी। पुलिस के अनुसार, शोभित ठाकुर अपने मोबाइल फोन से शॉ की रिकॉर्डिंग करना चाहते थे। इस पर शॉ उन्हें वीडियो लेने से रोक देते हैं। पुलिस ने कहा कि फुटेज देखने पर ऐसा नहीं लगता कि शॉ और अन्य लोगों ने सपना गिल के साथ कोई जबरदस्ती या किसी भी तरह से छेड़छाड़ की था।
बेसबॉल बैट लेकर शॉ की कार का किया पीछा
पुलिस ने एटीसी टावर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की। पुलिस ने बताया कि सपना गिल हाथ में बेसबॉल बैट लेकर शॉ की कार का पीछा कर रही थीं। पुलिस ने कहा कि वीडियो फुटेज से पता चला है कि गिल ने शॉ की कार का शीशा तोड़ दिया था।
Also Read: ODI Cricket World Cup Schedule: क्रिकेट विश्व कप का शेड्यूल जारी, 15 अक्टूबर को भिड़ेंगे भारत-पाक