IPL 2020 को लेकर बेताब है Priyam Garg, फेवरेट टीम और खिलाड़ी पर दिया जवाब

Priyam Garg : प्रियम गर्ग ने इस लाइव सेशन में अपनी फेवरेट आईपीएल टीम और फेवरेट क्रिकेटर का नाम बताया, लेकिन उन्होंने अपनी फेवरेट टीम उस टीम (हैदराबाद) को नहीं बताया जिसकी ओर से वह आईपीएल में खेलने वाले हैं। प्रियम गर्ग ने लाइव वीडियो में बताया कि उन्हें आईपीएल का बेसब्री से इंतजार था।;

Update: 2020-05-21 07:31 GMT

Priyam Garg : कोरोना की वजह (Due To Coronavirus) से आईपीएल 2020 स्थगित (IPL 2020 Postponed) हुआ, और सभी क्रिकेटर्स को घर बैठना पड़ा। इसमें सबसे ज्यादा बुरा उन क्रिकेटर्स को लगा होगा जो पहली बार आईपीएल खेलने वाले थे। भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम (Indian U19 Cricket Team) को वर्ल्ड कप फाइनल तक पहुंचाने वाले कप्तान प्रियम गर्ग (Priyam Garg) भी उन्ही क्रिकेटर में शामिल है, जो पहली बार आईपीएल खेलने वाले थे।

प्रियम गर्ग (Priyam Garg IPL) इस वर्ष आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद टीम (Sunrisers Hyderabad) की ओर से खलने वाले थे, प्रियम गर्ग ने लाइव वीडियो में बताया कि उन्हें आईपीएल (IPL 2020) का बेसब्री से इंतजार था। वह आईपीएल में बड़े बड़े शॉट लगाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें फिलहाल इसके लिए इंतजार करना पड़ रहा है। प्रियम गर्ग ने इस लाइव सेशन में अपनी फेवरेट आईपीएल टीम (Favorite IPL Team) और फेवरेट क्रिकेटर का नाम बताया, लेकिन उन्होंने अपनी फेवरेट टीम उस टीम (हैदराबाद) को नहीं बताया जिसकी ओर से वह आईपीएल में खेलने वाले हैं। 

एमएस धोनी के फैन हैं प्रियम गर्ग

प्रियम गर्ग ने इस सेशन ने बताया कि उनके फेवरेट क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni IPL) है, और वो उनके खेलने और विकेट कीपिंग के स्टाइल को खूब पसंद करते हैं। प्रियम गर्ग ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings Team) को अपनी फेवरेट आईपीएल टीम बताया।

Also Read- Sachin Tendulkar ने बेटे Arjun Tendulkar को दिया नया हेयरस्टाइल, Sara Tendulkar ने की मदद- देखें वीडियो

प्रियम गर्ग अंडर 19 वर्ल्ड कप में भी शानदार फॉर्म में थे, और अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को फाइनल तक पहुंचाया था। हालांकि फाइनल में इंडियन टीम को बांग्लादेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। 

Tags:    

Similar News