भारतीय स्पिनर अश्विन का खुलासा, इस कारण कई बार आया क्रिकेट छोड़ने का ख्याल

अश्विन के मुताबिक टीम मैनेजमेंट को उनके इरादों पर भरोसा नहीं था। लगातार क्रिकेट के प्रति उनकी निष्ठा पर सवाल उठा रहे थे। बार-बार उन्हें टारगेट किया जा रहा था जिस कारण अश्विन बहुत आहात हुए और उन्होंने 2018 से 2020 के बीच अक्सर क्रिकेट छोड़ने के ख्याल आते थे।;

Update: 2021-12-21 11:39 GMT

खेल। भारतीय टीम के स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। दुनिया भर के बेहतरीन स्पिनर्स में आ अश्विन का भी शामिल है। लंबे अरसे के बाद अब उन्होंने टी20 क्रिकेट फॉर्मेट में वापसी कर ली है। लेकिन इसी बीच अश्विन ने खुद खुलासा करते हुए कहा कि एक समय ऐसा भी आया जब उन्होंने क्रिकेट से संन्यास लेने की सोच ली थी।

दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि वह टीम मैनेजमेंट के रवैये से नाखुश थे और इसी के चलते उन्होंने क्रिकेट छोड़ने की सोच ली थी। वहीं अब सवाल ये है कि आखिर उनके और टीम मैनेजमेंट के बीच ऐसा क्या हुआ जिसके कारण उन्हें इस तरह के ख्याल आए?

क्रिकेट छोड़ने का आया ख्याल

अश्विन के मुताबिक टीम मैनेजमेंट को उनके इरादों पर भरोसा नहीं था। लगातार क्रिकेट के प्रति उनकी निष्ठा पर सवाल उठा रहे थे। बार-बार उन्हें टारगेट किया जा रहा था जिस कारण अश्विन बहुत आहात हुए और उन्होंने 2018 से 2020 के बीच अक्सर क्रिकेट छोड़ने के ख्याल आते थे। उनके साथ टीम मैनेजमेंट का भेदभाव करीब दो साल तक चला।

'मैनेजमेंट का बर्ताव मेरे साथ अच्छा नहीं था'

वहीं अश्विन ने अपने इंटरव्यू के दौरान ये भी कहा कि साल 2018 में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के दौरान और फिर उसी साल ऑस्ट्रेलिया में खेली गई टेस्ट सीरीज में उनके साथ बहुत बुरा बर्ताव किया गया था। भारतीय स्पिनर ने आगे कहा कि मेरे पास बात करने के लिए सिर्फ मेरी पत्नी थी, मैनेजमेंट का इस तरह का बर्ताव सिर्फ मेरे साथ ही होता था। ऐसा करना शायद उन्हें अच्छा लगता था।

वहीं अश्विन ने कहा कि 2018 से 2020 के बीच कई मौके ऐसे आए जब लगा कि मुझे क्रिकेट छोड़ देनी चाहिए। उस दौरान मैं घुटने की इंजरी से परेशान था। कोई भी मेरी इंजरी को लेकर सीरियस नहीं था। मेरे संन्यास लेने का एक कारण ये भी था। हालांकि, यही वो बुरा वक्त था जब अश्विन को कुछ अलग और बेहतर करने का ख्याल आया।

Tags:    

Similar News