टीम इंडिया के मुख्य कोच पद के लिए राहुल द्रविड़ ने किया आवेदन
राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) टीम इंडिया के नए कोच बन सकते हैं। उन्होंने कोच पद के लिए अपना आवेदन कर दिया है।;
खेल। राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) टीम इंडिया के नए कोच बन सकते हैं। उन्होंने कोच पद के लिए अपना आवेदन कर दिया है। बीसीसीआई (BCCI) ने पिछले दिनों इसके लिए आवेदन मंगाए थे। टीम के वर्तमान कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) जल्द टीम का साथ छोड़ने वाले हैं और उनका पद राहुल द्रविड़ संभालते हुए नजर आ सकते हैं। टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के बाद उनका कार्यकाल खत्म हो रहा है। द्रविड़ को वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के मुख्य कोच की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, राहुल द्रविड़ ने कोच पद के लिए आवेदन कर दिया है। मुख्य कोच के आवेदन की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर है। यानी अंतिम दिन द्रविड़ ने यह कदम उठाते हुए बड़ा फैसला लिया है। बीसीसीआई ने इसके अलावा एनसीए के लिए मुख्य कोच, बल्लेबाजी कोच, गेंदबाजी कोच, फील्डिंग कोच समेत टीम में कई पदों के लिए आवेदन मंगाए थे। राहुल द्रविड़ वर्तमान में बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख के रूप में काम करते हैं। कई जूनियर खिलाड़ियों को तैयार करने का श्रेय उन्हें दिया जाता है। सभी भारतीय पदाधिकारी उम्मीद करेंगें की राहुल द्रविड़ की यह यात्रा भारतीय टीम को उचाईयों तक ले जाएगी।