IPL 2020: कोलकाता नाईट राइडर्स टीम भी आज होगी यूएई रवाना
IPL 2020 : यूएई में कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट के साथ किसी तरह का क्वारंटाइन पीरियड जरुरी नहीं है, लेकिन एतिहातन सभी खिलाड़ियों को 6 दिन के अनिवार्य क्वारंटाइन पीरियड पर रहना होगा।;
आईपीएल 2020 के लिए सभी टीमें यूएई के लिए रवाना होने का प्लान तैयार कर चुकी है, किंग्स 11 पंजाब और राजस्थान रॉयल्स तो यूएई के लिए उड़ान भर भी चुकी है। किंग्स 11 पंजाब और राजस्थान रॉयल्स टीम आज दोपहर डेढ़ बजे (दुबई के टाइम के अनुसार) तक दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचेगी।
कोलकाता नाईट राइडर्स टीम भी आज यूएई के लिए रवाना होगी। दुबई पहुंचने पर सभी टीमें अपने खिलाड़ियों को बायो सिक्योर माहौल में क्वारंटाइन करेगी। यूएई में टीमें 6 दिनों तक क्वारंटाइन रहेगी, इसके बाद सभी टीमें अभ्यास सत्र का आयोजन करेगी।
यूएई में क्या है क्वारंटाइन नियम
यूएई में कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट के साथ किसी तरह का क्वारंटाइन पीरियड जरुरी नहीं है, लेकिन एतिहातन सभी खिलाड़ियों को 6 दिन के अनिवार्य क्वारंटाइन पीरियड पर रहना होगा। यूएई में पहुंचकर भी सभी खिलाड़ियों की 2 कोरोना जांच की जाएगी, जिसके बाद खिलाड़ी आईपीएल 2020 की तैयारी के लिए अभ्यास करेंगे।
UAE ready! 😷💗#HallaBol | #RoyalsFamily pic.twitter.com/fJaUrFSwq5
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) August 20, 2020
Also Read - Shimron Hetmyer की बल्लेबाजी से दिल्ली कैपिटल्स में खुशी की लहर
चेन्नई सुपर किंग्स टीम और मुंबई इंडियंस टीम शुक्रवार को यूएई के लिए उड़ान भरेगी। चेन्नई सुपर किंग्स टीम के अनुभवी गेंदबाज हरभजन सिंह फिलहाल टीम के साथ यूएई नहीं जाएंगे। हरभजन सिंह की माताजी की तबियत खराब है, और इस वजह से वह बाद में टीम को ज्वाइन करेंगे।