IPL 2020 : राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर नहीं खेलेंगे पहला मैच, ये हैं वजह

IPL 2020 : जोस बटलर राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहले मुकाबले से बाहर रहेंगे। राजस्थान रॉयल्स के विकेट कीपर बल्लेबाज जोस बटलर की कोरोना रिपोर्ट भी आ गई है, तो चलिए जानते हैं कि वह पहले मैच से क्यों बाहर रहेंगे;

Update: 2020-09-20 12:37 GMT

राजस्थान रॉयल्स टीम (rajasthan royals team) में शामिल इंग्लैंड के विकेट कीपर बल्लेबाज जोस बटलर आईपीएल 2020 (jos buttler ipl) का पहला मैच नहीं खेलेंगे। राजस्थान रॉयल्स 22 सितम्बर को चेन्नई सुपर किंग्स (csk vs rr) से भिड़ेगी, जो टीम का टूर्नामेंट में पहला मुकाबला होगा जबकि चेन्नई अपना दूसरा मैच खेलेगी।

आपको बता दें कि जोस बटलर भी क्रिकेट सीरीज के कारण 19 सितम्बर को यूएई पहुंचे थे, और उन्हें अपना 6 दिनों का क्वारंटाइन पूरा करना है। अब आप सोचेंगे कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स के लिए आईपीएल 2020 में क्वारंटाइन समय घटाकर 36 घंटे कर दिया था, और जोस बटलर क्वारंटाइन पूरा कर चुके हैं और उनकी कोरोना रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है तो फिर क्यों वह राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले से बाहर रहेंगे।

जोस बटलर अपने परिवार के साथ आए हैं यूएई

जोस बटलर यूएई में अपने परिवार के साथ आए हैं। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स के लिए क्वारंटाइन समय इसलिए घटाया था क्योंकि वह पिछले कई दिनों से बायो बबल में थे और चार्टेड प्लेन से यूएई पहुंचे थे।

आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स का ये प्लेयर अपने परिवार के साथ यूएई पहुंचा है। और इसी वजह से उनको अपने क्वारंटाइन के 6 दिन पूरे करने होंगे, जोस बटलर चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच 22 सितम्बर को होने वाले मुकाबले में शामिल नहीं हो सकेंगे।

Tags:    

Similar News