तो R Ashwin ने की थी Virat Kohli की शिकायत!, WTC के बाद लिखा था जय शाह को शिकायती पत्र

बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से कहा कि रविचंद्रन अश्विन वो सीनियर खिलाड़ी हैं। जिन्होंने बीसीसीआई के सचिव जय शाह से विराट कोहली को लेकर शिकायत करते हुए कहा कि वह उनके कारण असहज महसूस करते हैं।;

Update: 2021-09-29 11:11 GMT

खेल। कुछ दिन पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 WorldCup 2021) के बाद लिमिटेड ओवर के क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था। उनके इस फैसले के बाद ही टीम के अंदर मनमुटाव की कई खबरें भी सामने आईं थीं। इसी बीच एक रिपोर्ट में कहा गया था कि एक सीनियर खिलाड़ी ने विराट कोहली के नाम बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह (Jay Shah) को शिकायती पत्र लिखा था। अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वो सीनियर खिलाड़ी का नाम उजागर हुआ है। दरअसल न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने एक रिपोर्ट में दावा किया है कि वह सीनियर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) थे, जिन्होंने भारतीय कप्तान की शिकायत की थी।

वहीं न्यूज एजेंसी ने बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से कहा कि रविचंद्रन अश्विन वो सीनियर खिलाड़ी हैं। जिन्होंने बीसीसीआई के सचिव जय शाह से विराट कोहली को लेकर शिकायत करते हुए कहा कि वह उनके कारण असहज महसूस करते हैं।

बता दें कि विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हार मिलने के बाद विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि खिलाड़ियों ने जीत का जज्बा नहीं दिखाया। लेकिन इस टूर्नामेंट में आर अश्विन ही ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने कीवी बल्लेबाजों को परेशान किया था।

वहीं रिपोर्ट में कहा गया है कि अश्विन ने इस मामले में जय शाह को शिकायती पत्र लिखा था। इसके बाद उनकी शिकायत को तब और ज्यादा बल मिला जब क्रिकेट जगत की तरफ से मांग की जा रही थी कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मुकाबलों की सीरीज में अश्विन को खिलाया जाए। लेकिन विराट कोहली ने चारों टेस्ट मैच में उनको बाहर बिठाए रखा।

यही नहीं रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि टी20 वर्ल्ड कप टीम में कप्तान विराट कोहली युजवेंद्र चहल को 15 सदस्यीय टीम में शामिल करना चाह रहे थे लेकिन चयनकर्ताओं ने उनकी नहीं सुनी। इस दौरान उनकी आपस में काफी बहसबाजी भी हुई। आखिर में अश्विन को भारतीय टीम में जगह मिली।

विराट कोहली ने टी20 वर्ल्डकप के लिए टीम के चयन के बाद टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया था कि विराट कोहली रोहित शर्मा को उपकप्तानी से हटाना चाहते हैं। बहरहाल कोहली और अश्विन के बीच का विवाद टी20 वर्ल्लड के दौरान और गहराता है या विराट कोहली इन सब बातों को महज अफवाह करार देने के लिए उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह देते हैं।

Tags:    

Similar News