R Ashwin ने कहा कोरोनावायरस के कारण बदल जाएगा क्रिकेट, क्रिकेट लीग को लेकर दिया बड़ा बयान!

Ravichandran Ashwin: रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि वो अच्छे टी20 क्रिकेटर हैं, लेकिन उन्हें सबसे अधिक सफलता उन्हें क्रिकेट के सबसे लंबे और पुराने प्रारूप (टेस्ट क्रिकेट) में मिली है। रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट करियर में 350 विकेट लेने के साथ ही एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया था, आर अश्विन इस फॉर्मेट में सबसे तेजी से 350 विकेट लेने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर हैं।;

Update: 2020-05-02 14:26 GMT

Ravichandran Ashwin: कोरोनावायरस (Coronavirus) का बड़ा असर खेल जगत पर भी पड़ा है, क्रिकेट की बात करें तो कहीं पर भी अभी क्रिकेट मैच नहीं खेला जा रहा है और न ही इसे दोबारा शुरू करने को लेकर कोई योजना बना रहा है। सभी देश इस समय कोरोना से निपटने में लगे हुए हैं, और सभी का मानना है कि जब तक कोरोना की वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) नहीं बन जाती तब तक स्थिति सामान्य नहीं हो सकती, ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि क्रिकेट का आयोजन दोबारा (Cricket Resume After Coronavirus Outbreak) कब शुरू होगा।

भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Spinner R Ashwin) नहीं चाहते कि जब भी क्रिकेट शुरू हो तो इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) की जगह टी20 लीग (T20 Cricket League) पर अधिक ध्यान दिया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि वो चार दिवसीय क्रिकेट के पक्ष में भी नहीं हैं।

अधिक लीग मुकाबले नहीं होने चाहिए!

रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने कहा कि फिलहाल कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण सभी देशों ने अपनी सीमाओं को लॉक कर लिया है, और बाहर से आने वाले लोगों को लेकर सख्त गाइडलाइन्स दी है। मै नहीं चाहता कि इस वजह से ऐसा कोई परिवर्तन किया जाए जिसमे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अधिक घरेलु टी20 लीग मुकाबलों के आयोजन पर ध्यान दिया जाए।

Also Read- 3 साल के बच्चे ने खेले शानदार क्रिकेट शॉट, पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच ने की तारीफ

रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि वो अच्छे टी20 क्रिकेटर हैं, लेकिन उन्हें सबसे अधिक सफलता उन्हें क्रिकेट के सबसे लंबे और पुराने प्रारूप (टेस्ट क्रिकेट) में मिली है। रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट करियर में 350 विकेट लेने के साथ ही एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया था, आर अश्विन इस फॉर्मेट में सबसे तेजी से 350 विकेट लेने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर हैं। 

टेस्ट क्रिकेट से नहीं होनी चाहिए छेड़छाड़

रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट से छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए। अश्विन टेस्ट क्रिकेट के फॉर्मेट को घटाकर 4 दिन का करने के पक्ष में नहीं हैं, उन्हें लगता हैं कि ऐसा करना सही नहीं है। अश्विन ने कहा बतौर स्पिन गेंदबाज मुझे लगता हैं कि चार दिन के टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजों के लिए करने को कुछ नहीं बचेगा।


Tags:    

Similar News