Video: आश्विन ने अंपायरिंग का ऐसा वीडियो शेयर किया, जिसे देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी
Ravichandran Ashwin : वहीं कई बार रिव्यु का गेंदबाजों के भी काम आता है, क्योंकि इसके सहारे अंपायर के गलत फैसले को बदलने का मौका होता है। ऐसा ही एक वीडियो भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन आश्विन ने शेयर किया।;
क्रिकेट इतिहास में कई बार ऐसे मौके आते हैं, जब बल्लेबाज आउट होने पर रिव्यु लेता है और टीवी स्क्रीन पर देखने के बाद कई बार बल्लेबाज को जीवनदान मिल जाता है। वहीं कई बार रिव्यु का गेंदबाजों के भी काम आता है, क्योंकि इसके सहारे अंपायर के गलत फैसले को बदलने का मौका होता है। ऐसा ही एक वीडियो भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन आश्विन ने शेयर किया।
भारतीय क्रिकेट टीम में स्पिन के जादूगर और आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन आश्विन ने आज सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया, जिसे देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाओगे। आर आश्विन भी इस वीडियो को देखने के बाद अपनी हंसी रोक नहीं पाए।
दरअसल क्रिकेट को लेकर बनाए गए इस फनी टिक टॉक वीडियो में कुछ लड़के क्रिकेट खेल रहे हैं, गेंद बल्लेबाज को मिस करते हुए विकेट कीपर तक पहुंचती है और अंपायर आउट करार देता है। इस पर बल्लेबाज रिव्यु का निर्णय लेता है, बस इसी रिव्यु को दोहराना इस वीडियो में सबसे मजेदार है।
I can't stop laughing!!! Lmao 😂 😂😂😂 pic.twitter.com/xO14GmKnNQ
— Ashwin (During Covid 19)🇮🇳 (@ashwinravi99) May 30, 2020