Jdeja vs CSK : चेन्नई सुपर किंग्स छोड़ेगे जडेजा!, टीम से जुड़े इंस्टाग्राम पोस्ट हटाए

भारतीय खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े सभी पोस्टो को अपने इंस्टाग्राम आकउंट से डिलीट कर दिया है। ऐसे में कहा जा रहा है कि जडेजा जल्द ही CSK को अलविदा कह सकते है।;

Update: 2022-07-09 07:59 GMT

भारतीय खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और IPL टीम CSK यानि चेन्नई सुपर किंग्स का रिश्ता काफी पुराना हैं। जडेजा इस टीम के लिए काफी सालों से खेलते नजर आ रहे हैं। इसी साल IPL में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। 4 बार IPL की ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी CSK ने साल 2022 की आईपीएल टीम में बड़े बदलाव किये थे। आईपीएल के इस 15वें सीजन में जो सबसे बड़ा बदलाव हुआ वो ये था कि MS धोनी ने CSK की कप्तानी छोड़ कर ये जिम्मेदारी रवींद्र जडेजा को दे दी थी।

लेकिन मैच शुरू होने के बाद CSK को शुरुआती कई मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। जिसके चलते फ्रेंचाइजी ने फिर से धोनी को कप्तान बनाने कि घोषणा कर दी थी। रवींद्र जडेजा को कप्तानी के पद से हटाते हुए फ्रेंचाइजी ने ये बयान दिया कि जडेजा अभी अपने गेम पर ध्यान देना चाहते है।

लेकिन ऐसा लग रहा है की जडेजा और टीम के बीच अब सबकुछ पहले जैसा नहीं है। रवींद्र जडेजा ने कप्तानी से हटने के बाद CSK के लिए सिर्फ एक ही मैच खेला। इसके बाद वो इंजरी की वजह से टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए। जडेजा के टूर्नामेंट से बाहर होते ही खबरे आने लगी की उनके और मैनेजमेंट के बीच अनबन चल रही है।

अब ऐसा लगता है की रवींद्र जडेजा फिर चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेलना नहीं चाहते। इस बात की पूरी संभावना भी है क्योंकि जडेजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से CSK के पिछले 3 सालों के सभी पोस्ट डिलीट कर दिए है। हालांकि जडेजा और CSK ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे को पहले ही अनफॉलो कर दिया था। इस बात से ये अंदाजा लगाया जा सकता है की जडेजा और फ्रेंचाइजी के बीच अभी भी कुछ ठीक नहीं हुआ है।

जडेजा-धोनी के बीच भी तकरार?

जडेजा के इंस्टाग्राम से CSK के पोस्ट डिलीट होने के बाद ऐसा कहा जा रहा है की धोनी और जडेजा के बीच भी कुछ ठीक नहीं चल रहा है। एक फैन के मुताबिक, जडेजा ने इस बार धोनी को बर्थडे विश नहीं किया था। फैन ने लिखा कि "जडेजा ने इस साल धोनी को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं नहीं दी। जडेजा हर साल धोनी को शुभकामनाएं देते है। उन्होंने CSK से जुड़े पोस्ट भी डिलीट कर दिए। निश्चित रूप से कुछ सही नहीं है"

अगर जडेजा के खेल की बात करे तो उन्होंने इंग्लैंड के साथ हुए टेस्ट मैच के जरिये खेल में वापसी की है। इस टेस्ट में उन्होंने एक शतक भी लगाया था।

Tags:    

Similar News