IPL 2020: Virat Kohli से हुई बड़ी गलती, गेंद पर लगा दिया थूंक

Virat Kohli Use Saliva : दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ बल्लेबाजी कर रहे थे, और उनके एक तेज शॉट को विराट कोहली ने डाइव मारते हुए पकड़ा। विराट कोहली उठे और गेंद पर लार लगाने लगे, कुछ सेकंड बाद ही विराट को गलती का पता चला और उन्होंने मुस्कुराते हुए इसके लिए माफी मांगी।;

Update: 2020-10-05 14:39 GMT

आईपीएल 2020 में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स मुकाबले में विराट कोहली के साथ ऐसा कुछ हुआ, जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी पड़ी। आरसीबी टीम के कप्तान विराट कोहली ने गलती से गेंद पर लार का इस्तमाल किया, और जैसे ही विराट कोहली को एहसास हुआ कि उन्होंने नियमों का उल्लंघन कर दिया है तभी उन्होंने अपने हाथ उठाकर इसके लिए माफी भी मांगी।

ये वाकया तब हुआ जब दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ बल्लेबाजी कर रहे थे, और उनके एक तेज शॉट को विराट कोहली ने डाइव मारते हुए पकड़ा। विराट कोहली उठे और गेंद पर लार लगाने लगे, कुछ सेकंड बाद ही विराट को गलती का पता चला और उन्होंने मुस्कुराते हुए इसके लिए माफी मांगी। 

कोरोनावायरस के कारण प्रतिबंध है गेंद पर लार का प्रयोग

जैसा हम सब जानते हैं कि इस वर्ष आईपीएल 2020 का आयोजन कोरोनावायरस के चलते देर से शुरू हुआ, और इसका आयोजन यूएई में हो रहा है। कोरोनावायरस के कारण पहली बार आईपीएल का आयोजन बगैर दर्शकों के हो रहा है, और कोरोना के कारण ही इस बार गेंद पर लार लगाना प्रतिबंध है। 





 


 

 

Tags:    

Similar News