भारत में फंसे RCB के डायरेक्टर की घर वापसी, पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
इससे पहले माइक हेसन को उनके होटल से बस द्वारा मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर लाया गया, फिर यहां से एयर न्यूजीलैंड (Air New Zealand) की फ्लाइट द्वारा उन्हें न्यूजीलैंड ले जाया गया। जैसा आप जानते हैं कि भारत में 3 मई तक लॉकडाउन लगा हुआ है, जिसे संभव ही आगे बढ़ाया जा सकता है।;
कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) लगा हुआ है, इस कारण कई लोग अपने परिवार से अलग भी रहने को मजबूर है। इसी समस्या से परेशान थे न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के पूर्व कोच माइक हेसन (Former Coach Mike Hesson), जो लगभग 1 महीने से मुंबई में फंसे हुए थे। मंगलवार को माइक हेसन की घर वापसी हो गई, जिसके बाद उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), और न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न (Jacinda Ardern) का धन्यवाद किया।
इससे पहले माइक हेसन को उनके होटल से बस द्वारा मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर लाया गया, फिर यहां से एयर न्यूजीलैंड (Air New Zealand) की फ्लाइट द्वारा उन्हें न्यूजीलैंड ले जाया गया। जैसा आप जानते हैं कि भारत में 3 मई तक लॉकडाउन लगा हुआ है, जिसे संभव ही आगे बढ़ाया जा सकता है। लेकिन न्यूजीलैंड में अब कोरोनावायरस कंट्रोल में नजर आ रहा है, जिस वजह से वहां लॉकडाउन में छूट दी जाने लगी है।
आईपीएल 2020 के लिए आए थे भारत
न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन (Mike Hesson) भारत में खेली जाने वाली क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग आईपीएल 2020 (IPL 2020) के लिए आए थे, आपको बता दें कि माइक हेसन विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली आरसीबी (Royal Challengers Bangalore) टीम के निदेशक (RCB Director) हैं।
Also Read- 6 साल की बच्ची की बल्लेबाजी का वीडियो वायरल, मिताली राज ने कही ये बड़ी बात
What a wonderful sight ✈️ after spending over a day on a bus 🚌 to get to Mumbai airport. The staff on @FlyAirNZ were simply outstanding on our return to New Zealand 👏👏👏
— Mike Hesson (@CoachHesson) April 27, 2020
.
Special thanks to 👇@NZinIndia @MFATNZ @narendramodi @jacindaardern #repatriationflight #india #NZ
🙏🙏 pic.twitter.com/1Qq6xrcotu
6 वर्षीय बच्ची की बल्लेबाजी को सराहा था
इससे पहले माइक हेसन ने पुणे की 6 वर्षीय स्वरा गौरव की बल्लेबाजी का वीडियो रीट्वीट (Cricket Viral Video) किया था, और कहा था कि ये नाम याद करलो बस। दरअसल सोशल मीडिया पर फीमेल क्रिकेट ने एक 6 वर्षीय लड़की का वीडियो शेयर किया था, वीडियो में बच्ची शानदार बल्लेबाजी कर रही थी, इसको लेकर भारत की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj Captain) ने भी बच्ची की तारीफ की थी।