RCB vs DC : दिल्ली कैपिटल्स ने जीता मुकाबला, 59 रनों से RCB को हराया

RCB vs DC : 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी टीम के बड़े बल्लेबाजों को गेंदबाज कागिसो रबाडा ने परेशान किया, और उनके विकेट हासिल किए। कागिसो रबाडा ने अपने 4 ओवरों में 24 दिए और 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।;

Update: 2020-10-05 13:19 GMT

आईपीएल 2020 में सोमवार को हुए मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 59 रनों से मात दी। 197 रनों का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम 137 रन ही बना सकी। आरसीबी टीम की ओर से सर्वाधिक रन कप्तान विराट कोहली ने बनाए, विराट कोहली ने 39 गेंदों पर 43 रन बनाए। आरसीबी टीम के शुरूआती बल्लेबाज का प्रदर्शन खराब रहा। एरोन फिंच 13, देवदत्त पाडिकल 04, एबी डीविलियर्स 09 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।

कागिसो रबाडा की शानदार गेंदबाजी

197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी टीम के बड़े बल्लेबाजों को गेंदबाज कागिसो रबाडा ने परेशान किया, और उनके विकेट हासिल किए। कागिसो रबाडा ने अपने 4 ओवरों में 24 दिए और 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। 

दिल्ली कैपिटल्स ने बनाए थे 196 रन 

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 196 रन बनाए, और आरसीबी के सामने जीत के लिए 197 का लक्ष्य रखा। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से ओपनिंग करते हुए शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने अच्छी शुरुआत दिलाई। पृथ्वी शॉ ने 42, शिखर धवन 32 और रिषभ पंत ने 37 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर मार्कस स्टोइनिस ने अंत में तूफानी पारी खेलते हुए नाबाद 53 रनों की पारी खेली। 

Toss - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कप्तान विराट कोहली ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

दुबई अंतर्राष्टीय स्टेडियम पिच रिपोर्ट (Dubai International Pitch Report)

दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दुबई में औसत स्कोर की बात करें तो वह 170 रन है, वहीं पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम चाहेगी कि स्कोर बोर्ड पर 180 से अधिक रन जोड़े जाए। विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी टीम ने यहां 3 मुकाबले खेले हैं, इसमें टीम को 2 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने यहां 2 मुकाबले खेले और दोनों में उसे जीत मिली। 

दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग 11 - पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, शिमरॉन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, आर आश्विन, कागिसो रबाडा, एनरिच नॉर्टजे, हर्षल पटेल, अक्षर पटेल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेइंग 11 - देवदत्त पाडिकल, एरोन फिंच, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, मोईन अली, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, उडाना, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल

Tags:    

Similar News