RCB vs KXIP : निकोलस पूरन ने अंतिम गेंद पर छक्का मारकर जिताया मुकाबला
RCB vs KXIP : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। बतौर कप्तान आज लोकेश राहुल और विराट कोहली आमने सामने हैं।;
किंग्स 11 पंजाब टीम ने आईपीएल 2020 का अपना दूसरा मुकाबला जीता, और एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम को मात दी। हालांकि किंग्स 11 पंजाब ने अंत में जितना मुश्किल इस मुकाबले को बनाया, मुकाबला उतना मुश्किल था नहीं। किंग्स 11 पंजाब टीम के लिए लोकेश राहुल और क्रिस गेल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, और टीम को 18 गेंदों में मात्र 11 रनों की दरकार थी।
इसके बावजूद मुकाबला अंतिम गेंद तक गया, टीम की खुशकिस्मती रही कि पंजाब इस मुकाबला को जीतने में सफल रहा। किंग्स 11 पंजाब के लिए निकोलस पूरन ने विनिंग शॉट लगाया और टीम ने मुकाबला 8 विकेट से अपने नाम किया। इससे पहले मुकाबला अंत में बहुत रोमांचक हो गया था। देखिए अंत में रोमांचक हुए मुकाबले की कहानी
आरसीबी टीम ने बनाए 171 रन
विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में आरसीबी ने 171 रन बनाए। पिछले मैच के हीरो रहे एबी डिविलियर्स बल्लेबाजी करने नीचे पोजीशन पर आए, और दबाव में शॉट खेलते हुए 2 रन पर आउट हो गए। मोहम्मद शमी के इसी ओवर में कप्तान विराट कोहली भी कैच आउट हुए, उन्होंने टीम के लिए सर्वाधिक 48 रन बनाए।
Royal Challengers Bangalore Playing 11 - एरोन फिंच, देवदत्त पाडिकल, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, वाशिंगटन सूंदर, शिवम् दुबे, उडाना, क्रिस मोरिस, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल
Kings XI Punjab Playing 11 - लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेंन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, एम आश्विन, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, ए सिंह
टॉस - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया