IPL 2022: पर्पल कैप की दौड़ में हसरंगा पहुंचे दूसरे नंबर पर, चहल को दे रहे हैं कड़ी चुनौती
आईपीएल (IPL 2022) की शुरुआत बड़े ही धमाकेदार अंदाज में हुई। सभी टीमों के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इस आईपीएल में पहली बार खेल रही लखनऊ और गुजरात की टीम ने तो अपने लाजवाब प्रदर्शन से सबका दिल ही जीत लिया है।;
खेल। आईपीएल (IPL 2022) की शुरुआत बड़े ही धमाकेदार अंदाज में हुई। सभी टीमों के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इस आईपीएल में पहली बार खेल रही लखनऊ और गुजरात की टीम ने तो अपने लाजवाब प्रदर्शन से सबका दिल ही जीत लिया है। इस सीजन राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की तरफ से खेल रहे स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) बेहद शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। वह इस बार के टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में पहले नंबर पर काबिज हैं। इस समय पर्पल कैप (Purple Cap) भी चहल के पास ही है। हालांकि रविवार यानी कल आरसीबी और हैदराबाद के बीच मैच के दौरान श्रीलंका के स्टार स्पिन गेंदबाज वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) पर्पल कैप के बहुत ही करीब आ गए थे। लेकिन वह इसे हासिल नहीं कर पाए।
बता दें कि, 8 अप्रैल को हुए मैच में वानिंदु ने हैदराबाद के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इसी के साथ अब वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की दौड़ में 21 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इस दौड़ में कुलदीप यादव, कगिसो रबाडा समेत टी नटराजन को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि वह अभी राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल से एक कदम पीछे हैं।
लगातार शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं चहल
राजस्थान रॉयल्स के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने इस सीजन में 11 मुकाबलों में 44 ओवर डाले हैं। इस दौरान उन्होंने 7.25 की औसत के साथ प्रति ओवर रन खर्चे हैं और 14.50 के गेंदबाजी एवरेज के साथ 22 बल्लेबाजों को अब तक अपना शिकार बना चुके हैं। ऐसे में अगर वह लगातार अपनी यह फॉर्म बरकरार रखते हैं तो वह इस बार के टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज होंगे।