AUS vs ENG: Ashes Series से पहले Ricky Ponting की भविष्यवाणी, कहा- ये टीम करेगी खिताब पर कब्जा

एशेज सीरीज के शुरु होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि कंगारू टीम इस सीरीज को 3-1 के अंतर से अपने नाम करेगी।;

Update: 2021-12-07 11:04 GMT

खेल। क्रिकेट की दुनिया में एक-दूसरे की कड़ी प्रतिद्वंदी टीमों में से एक ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच एशेज सीरीज (Ashes Series) की शुुरुआत होने जा रही है। इस सीरीज का आगाज 8 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन गाबा में होगा। वहीं दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे। लेकिन सीरीज शुरु होने से पहले ही क्रिकेट के पंडित दोनों टीमों के बीच आंकलन करने लगे हैं। इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग (Ricky Ponting) भविष्यवाणी करते हुए अपनी टीम यानी की ऑस्ट्रेलियाई टीम को विजेता बताया है। 

पोंटिंग ने की ऑस्ट्रेलिया के जीत की भविष्यवाणी

दरअसल रिकी पोंटिंग का कहना है कि इस सीरीज को उनकी टीम 3-1 के अंतर से जीतेगी। वहीं उन्होंने कहा की इंग्लैंड की कमजोर गेंदबाजी और अच्छे स्पिनरों के टीम में ना होने के कारण से ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है। इसके साथ ही पोंटिंग ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सीरीज तभी खत्म हो सकती है जब या तो ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड टीम को कमजोर समझे या फिर यह भूल जाए कि भारत ने उसी के घर में 2-1 से सीरीज पर अपना कब्जा जमाया था। पोंटिंग यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि ऑस्ट्रेलिया ही यह सीरीज जीतेगा, क्योंकि मुझे लगता है कि इंग्लैंड पांच टेस्ट मुकाबलों में 20 विकेट चटकाने के लिए संघर्ष कर सकता है। यहां में उनके गेंदबाजों की बात कर रहा हूं, जहां इंग्लैंड के पास मुश्किल दौर के समय एक भी क्वालिटी गेंदबाज टीम में मौजूदा नहीं है।

पोंटिंग ने कहा "हालांकि में मानता हूं पिछली गर्मियों में हमारी टीम में ज़रूर कुछ कमियां होंगी। लेकिन मुझे अब लगता है की टीम ने उन सभी कमियों में ज़रूर सुधार किया होगा। लेकिन मुझे मेरी टीम पर पूरा यकीन है कि ऑस्ट्रेलिया ही जीतेगा।   

Tags:    

Similar News