Rohit Sharma को क्रिकेट की नहीं बल्कि इसकी आ रही है याद, पत्नी ने भी जाहिर की इच्छा
Rohit Sharma And Wife Ritika Sajdeh: कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के बीच लॉकडाउन में सभी क्रिकेटर्स पिछले डेढ़ महीनों से अपने घरों में ही सारा समय बिता रहे हैं। रोहित शर्मा इस लॉकडाउन (Rohit Sharma During Lockdown) में जिस चीज को सबसे अधिक मिस कर रहे हैं, वो है वो ट्रैवेलिंग।;
भारतीय क्रिकेटर्स का शेड्यूल (Indian Cricket Team Schedule) बहुत व्यस्त रहता है, खिलाड़ियों को लगातार खेलना होता है और इसी लिए उन्हें अधिक ट्रेवल भी करना पड़ता है। लेकिन कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के बीच लॉकडाउन में सभी क्रिकेटर्स पिछले डेढ़ महीनों से अपने घरों में ही सारा समय बिता रहे हैं।
भारतीय ओपनर रोहित शर्मा इस लॉकडाउन (Rohit Sharma During Lockdown) में जिस चीज को सबसे अधिक मिस कर रहे हैं, वो है वो ट्रैवेलिंग जो रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका सजदेह (Rohit Sharma And Wife Ritika Sajdeh) और बेटी के साथ करते हैं। अपनी इस याद के बारे में रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम (Rohit Sharma On Instagram) पर बताया। इस पर रोहित शर्मा की पत्नी रितिका ने भी कमेंट किया और कहा कि हम भी तुम्हारे साथ ट्रैवेलिंग को बहुत मिस कर रहे हैं।
रोहित शर्मा को सपोर्ट करने स्टेडियम में मौजूद रहती है रितिका
कोरोनावायरस के कारण इस समय आईपीएल 2020 स्थगित है, जिस कारण सभी क्रिकेटर्स अपने घरों में है। रोहित शर्मा की पत्नी रितिका अकसर स्टेडियम में पति के उत्साह को बढ़ाने के लिए मौजूद रहती है। रितिका सजदेह अपने बेटी के साथ आईपीएल मैच में भी मौजूद रहती है।