IND vs WI: Rohit Sharma ने जड़ा टेस्ट करियर का सबसे तेज पचास, तोड़ा जयवर्धने का रिकॉर्ड
IND vs WI: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने विंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। रोहित ने टेस्ट करियर का सबसे तेज पचास जड़ने के साथ श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।;
IND vs WI: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को दुनिया सीमित ओवरों के क्रिकेट (Cricket) में बेहतरीन मानती है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग शुरू करने के बाद उनकी बल्लेबाजी असाधारण परिवर्तन देखने को मिला है। रोहित ने क्वींस पार्क ओवल (Queen's Park Oval) में वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अपने तेज अर्द्धशतकीय पारी के दौरान एक विश्व रिकॉर्ड तोड़ (Breaks World Record) को दिया।
महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ा
रोहित अपनी पारी में 10 रन बनाते ही श्रीलंकाई (Sri Lanka) दिग्गज महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) को पीछे छोड़ दिया। भारतीय सलामी बल्लेबाज (Indian Opener Batter) रोहित ने टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में लगातार 30वां दोहरे अंक (Double Digit) का स्कोर बनाया। पिछला सर्वश्रेष्ठ जयवर्धने का था जिन्होंने खेल के टेस्ट क्रिकेट में 29 लगातार दहाई अंक का स्कोर बनाया था। रोहित की आखिरी तीस टेस्ट पारियों का स्कोर इस प्रकार है 12, 161, 26, 66, 25*, 49, 34, 30, 36, 12*, 83, 21, 19, 59, 11, 127, 29, 15, 46, 120, 32, 31, 12, 12, 35, 15, 4 3, 103, 80 और 57 है।
जड़ा टेस्ट करियर का सबसे तेज पचास
रोहित शर्मा ने दूसरे टेस्ट मैच के दैरान अपने टेस्ट करियर (Test Carrier) का सबसे तेज अर्द्धशतक (Fastest Fifty) बनाया। रोहित ने 44 गेंदों में 57 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद ईशान किशन (Ishan Kishan) ने भी 32 गेंदों पर 52 रन नाबाद बनाकर तेजी से अर्द्धशतक (Half Century) पूरा किया, क्योंकि भारत ने 24 ओवरों में 181/2 पर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी। इसके साथ ही भारत ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 365 रन का लक्ष्य दिया।
ALSO READ: पहले टेस्ट में Ashwin ने झटके 12 विकेट, खतरे में Nathan Lyon का रिकॉर्ड
अश्विन ने झटके शुरुआती दोनों विकेट
चौथे दिन के खेल के अंत तक रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने वेस्टइंडीज के पहले किर्क मैकेंजी (Kirk McKenzie) और कप्तान क्रैग ब्रैथवेट (Kraigg Brathwaite) को आउट किया। भारत को जीत के लिए आखिरी दिन 8 विकेट चाहिए, जबकि वेस्टइंडीज को जीत के लिए अभी भी 289 रन चाहिए। वेस्टइंडीज को मैच ड्रा (Draw) कराने के लिए पूरे दिन बल्लेबाजी करनी होगी। हालांकि, भारतीय गेंदबाजी आक्रमण (Indian Bowling Attack) के सामने यह आसान काम नहीं होगा।