IND vs WI: West Indies के खिलाफ वनडे में Rohit Sharma के पास मौका, हासिल कर सकते हैं ये रिकॉर्ड
IND vs WI: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में एक बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं। सीरीज में 175 रन बनाते ही रोहित वनडे में दस हजार रन पूरे कर लेंगे।;
IND vs WI: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस समय वेस्टइंडीज (West Indies) दौरे पर है। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) को टेस्ट सीरीज (Test Series) में 1-0 से हराने के बाद आज भारतीय टीम अपने वनडे अभियान (ODI Series) की शुरुआत करेगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास इस सीरीज में एक बड़ा रिकॉर्ड हासिल करने का मौका है।
जादुई आंकड़े से सिर्फ 175 रन दूर
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के पास इस सीरीज में अपने वनडे करियर (ODI Carrier) में 10000 रन पूरे करने का शानदार मौका है। रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में दस हजार रन पूरे करने से सिर्फ 175 रन दूर हैं। अगर वह तीन मैचों की सीरीज में 175 रन बना लेते हैं, तो वनडे क्रिकेट में दस हजार रन पूरा करने वाले दुनिया के 15वें और भारत के 6वें बल्लेबाज बन जाएंगे। रोहित शर्मा अगली 22 पारियों में दस हजार रन बनाते हैं, तो वह वनडे में दस हजार रन का जादुई आंकड़ा छूने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी होंगे। हालांकि, रोहित के हालिया फॉर्म की बात करें, तो वह शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं और तीन मैचों की सीरीज में इस आंकड़े तक पहुंचना उनके लिए बड़ी बात नहीं होनी चाहिए।
ALSO READ: Ravindra Jadeja के निशाने पर Kapil Dev का रिकॉर्ड
टी20 सीरीज खेलेगी टीम इंडिया
भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे सीरीज के बाद पांच मैचों की टी20 (T20) इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी। जिसकी कप्तानी टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) करेंगे। टी20 सीरीज में टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।
भारत की T20I टीम: ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल (Shubman Gill), यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal), तिलक वर्मा (Tilak Verma), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह।