Pakistan के किस गेंदबाज से खौफ खाते हैं Rohit Sharma, नाम सुनकर हंसने लगे लोग

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के गेंदबाजों पर टिप्पणी की है।;

Update: 2023-08-08 06:19 GMT

Rohit Sharma: इस साल भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) पाकिस्तान के खिलाफ हो रहे बड़े टूर्नामेंट्स में भिड़ने के लिए तैयार हैं। पहली भिड़ंत एशिया कप (Asia Cup 2023) में होगी, मैच श्रीलंका में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के बाद वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) में भारत और पाक के बीच मुकाबला होगा। यह मैच भारतीय सरजमी पर खेला जाएगा। भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) के मैच को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से एक सवाल पूछा गया। रोहित ने इस सवाल का ऐसा जवाब दिया कि सब हंसने लगे। इसी सवाल के जवाब की एक क्लिप सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रही है। यहां देखें वायरल वीडियो...

रोहित ने कहा, 'किसी एक को लग जाएगा बुरा'

हाल में एक कार्यक्रम में टीम इंडिया (Team India) के तीनों प्रारूपों के कप्तान रोहित शर्मा से पूछा गया कि उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) में सबसे मुश्किल गेंदबाज (Bowler) कौन लगता है। इसका जवाब देते हुए सलामी बल्लेबाज रोहित ने एक मजेदार जवाब दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम में सब अच्छे हैं। वह किसी एक गेंदबाज का नाम नहीं लेंगे। किसी एक का नाम लूंगा, तो बहुत बड़ा विवाद होता है। एक का नाम लूंगा तो दूसरे को अच्छा नहीं लगेगा। दूसरे का नाम लूंगा, तो तीसरे को अच्छा नहीं लगेगा। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स बोल रहे हैं कि रोहित शर्मा ने जिस तरह से पाकिस्तान पर तंज कसा है, उससे मजा आ गया। दरअसल, रोहित ने जिस अंदाज में पाकिस्तानी गेंदबाजों पर प्रतिक्रिया दी, उससे यही लग रहा है कि कोई भी ऐसा गेंदबाज नहीं लगता है, जिसकी गेंदबाजी मुश्किल मानी जाए।  

ALSO READ: टी20 विश्व पर बोले भारतीय कप्तान, कहा - नहीं खेल सकता तीनों फॉर्मेट

एशिया कप में 2 सितंबर को भिड़ेंगे भारत-पाक

एशिया कप 2023 का आधिकारिक शेड्यूल एसीसी (ACC) ने जारी कर दिया है। टूर्नामेंट का पहला मैच 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल (Nepal) के बीच खेला जाएगा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम 2 सितंबर को श्रीलंका (Sri Lanka) के पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ अपने एशिया कप के अभियान की शुरुआत करेगी। यदि दोनों देश सुपर 4 और एशिया कप 2023 फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेते हैं, तो भारत और पाकिस्तान 10 और 17 सितंबर को कोलंबो में आमने-सामने हो सकते हैं।

Tags:    

Similar News