World Cup 2019: हार के बाद रोहित शर्मा की ये पोस्ट पढ़कर आंखें हो जाएंगी नम

World Cup 2019 Semi Final: मैनचेस्टर में वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारने के बाद भारतीय उप-कप्तान रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट (Rohit Sharma Emotional Post) लिखा है।;

Update: 2019-07-12 08:07 GMT

World Cup 2019 Semi Final Rohit Sharma Emotional Post

सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड (World Cup 2019 Semi Final) के खिलाफ मिली हार के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि 30 मिनट के खराब क्रिकेट ने भारत का इंग्लैंड में अपना तीसरा विश्व कप खिताब उठाने का मौका छीन लिया। मैनचेस्टर में वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारने के बाद भारतीय उप-कप्तान रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट (Rohit Sharma Emotional Post) लिखा है।



रोहित शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि एक टीम के रूप में हम अहम समय पर परफॉर्म करने में असफल रहे, 30 मिनट का खराब क्रिकेट और उसने हमसे वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीद छीन ली। मुझे काफी दुख पहुंचा है और विश्वास है कि आपको भी पहुंचा होगा। विदेश में हमें जबरदस्त समर्थन मिला। इंग्लैंड में हम जहां कहीं भी खेले उस वक्त स्टेडियम को नीले रंग मे रंगने के लिए आप सभी का शुक्रिया।


बता दें कि वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 रनों से हार के बाद भारत को वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा। इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज भी महज एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

बतातें चलें कि सेमीफाइनल के दौरान ड्रेसिंग रूम से रोहित शर्मा का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था क्योंकि भारत के उप-कप्तान ने अपना विकेट जल्दी गंवा दिया था। इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखकर फैन्स से माफी मांगी थी। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News