IPL 2020: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी होंगे क्वारंटाइन, जानिए कब UAE जाएगी टीम
RCB Team 2020 : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के सभी भारतीय खिलाड़ी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद यूएई रवाना होंगे, सभी खिलाड़ी स्पेशल फ्लाइट से अगस्त के आखिरी हफ्ते में यूएई रवाना होंगे। खिलाड़ियों को युएई पहुंचकर भी क्वारंटाइन होना होगा;
आईपीएल 2020 के लिए सभी टीमें यूएई रवाना होने का प्लान तैयार कर रही है, इसमें खिलाड़ियों के क्वारंटाइन से लेकर कोरोना टेस्ट को लेकर तैयारियां की जा रही है। आईपीएल की सबसे चर्चित टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम भी अगस्त के अंतिम हफ्ते में यूएई के लिए रवाना होगी, लेकिन इससे पहले सभी खिलाड़ियों को क्वारंटाइन किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरसीबी टीम के सभी भारतीय खिलाड़ियों के साथ सपोर्ट स्टाफ के लोगों को भी बैंगलोर स्थिति होटल में क्वारंटाइन किया जाएगा, और यहीं खिलाड़ियों के कोरोना टेस्ट भी किए जाएंगे।
अगस्त के आखिरी हफ्ते में यूएई रवाना होगी आरसीबी टीम
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के सभी भारतीय खिलाड़ी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद यूएई रवाना होंगे, सभी खिलाड़ी स्पेशल फ्लाइट से अगस्त के आखिरी हफ्ते में यूएई रवाना होंगे। खिलाड़ियों को युएई पहुंचकर भी क्वारंटाइन होना होगा, और इस दौरान उनके 2 और कोरोना टेस्ट किए जाएंगे। हालांकि यूएई के नियमों के अनुसार लेटेस्ट कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट के साथ क्वारंटाइन होना आवश्यक नहीं है।
Also Read - 14 अगस्त को चार्टेड प्लेन से जाएंगे धोनी, 15 से शुरू होगी ट्रेनिंग!
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईपीएल 2020 के सबसे पहले चेन्नई सुपर किंग्स रवाना होगी। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी और बाकी भारतीय प्लेयर एमए चिदंबरम स्टेडियम में 15 अगस्त से अभ्यास कर सकते हैं, और यहीं से 22 अगस्त को यूएई के लिए रवाना होगी। इस वर्ष कोरोनावायरस की वजह से आईपीएल 2020 19 सितंबर से 10 नवम्बर के बीच यूएई में आयोजित होंगे।