श्रीसंथ की होगी क्रिकेट वापसी, अगले साल रणजी में होंगे शामिल
S Sreesanth : एस श्रीसंथ को राजस्थान टीम की ओर से खेलते हुए मैच फिक्स करने का आरोप लगा था। उनके साथ दो अन्य क्रिकेटर्स को भी बीसीसीआई ने बैन कर दिया था, इसके बाद उन्हें 2015 में विशेष अदालत ने उनको बरी कर दिया। वर्ष 2018 में केरल हाई कोर्ट ने भी उनको बड़ी राहत दी।;
क्रिकेट मैच फिक्सिंग का आरोप झेल चुके तेज गेंदबाज एस श्रीसंथ (S Sreesanth) की जल्द ही क्रिकेट वापसी होने वाली है। केरला क्रिकेट एसोसिएशन (Kerala Cricket Association) ने एलान किया है कि अगर एस श्रीसंथ अपनी फिटनेस साबित कर देते हैं, तो अगले साल से डोमेस्टिक क्रिकेट (Domestic Cricket) में रणजी टूर्नामेंट (Ranji Cricket 2020) के दौरान टीम में शामिल किए जा सकते हैं।
एस श्रीसंथ के पास अच्छा मौका है, और वह पिछले कई दिनों से क्रिकेट प्रैक्टिस भी कर रहे थे ताकि फिटनेस बरकरार रख सके। एस श्रीसंथ भी इस खबर से बहुत खुश है। एस श्रीसंथ को विश्वास हैं कि वह अपनी फिटनेस साबित जरूर करेंगे, और केरला क्रिकेट टीम में जगह बनाएंगे। श्रीसंथ ने केरला का शुक्रिया भी अदा किया, और कहा कि मुझे एक बार फिर मौका देने के लिए मै एसोसिएशन का आभारी रहूंगा।
केरल रणजी टीम ने बहुत सोच विचार कर इस बात का फैसला लिया है, उन्होंने टीम के कोच से भी बात की थी। इससे पहले श्रीसंथ को बीसीसीआई ने मैच फिक्सिंग के आरोप में 7 साल के लिए बैन कर दिया था।
कोर्ट से मिली श्रीसंथ को राहत
एस श्रीसंथ को राजस्थान टीम की ओर से खेलते हुए मैच फिक्स करने का आरोप लगा था। उनके साथ दो अन्य क्रिकेटर्स को भी बीसीसीआई ने बैन कर दिया था, इसके बाद उन्हें 2015 में विशेष अदालत ने उनको बरी कर दिया। वर्ष 2018 में केरल हाई कोर्ट ने भी उनको बड़ी राहत दी, और उन पर लगे लाइफ टाइम बैन को खत्म कर दिया।
Also Read - 2011 वर्ल्ड कप फाइनल फिक्स था - श्रीलंका के पूर्व खेलमंत्री ने किया दावा
सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें दोष मुक्त तो नहीं किया लेकिन उन पर लगे आजीवन बैन को कम करने को कहा। बीसीसीआई ने श्रीसंथ पर लगे बैन को 7 साल कम कर दिया गया, इस आधार पर वह सितम्बर में उनके बैन की अवधि खत्म हो जाएगी।