SA के खिलाफ भारतीय वनडे टीम में इस खिलाड़ी की वापसी, 2017 में खेला था अपना आखिरी मुकाबला

शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही टीम में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने भी वापसी की है।;

Update: 2022-01-01 08:17 GMT

खेल। शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में केएल राहुल (KL Rahul) को टीम की कमान सौंपी गई है। वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को उपकप्तान बनाया गया है। इसके साथ ही टीम में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने भी वापसी की है।

चार साल बाद अश्विन की वनडे में वापसी

इससे पहले अश्विन की टी20 टीम में लंबे समय बाद वापसी हुई थी। इतना ही नहीं क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में उन्होंने दमदार वापसी करते हुए सबको प्रभावित किया था। वहीं अब वनडे टीम में भी उन्होंने 2017 के बाद वापसी की है। 30 जून 2017 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अश्विन ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला खेला था। साथ ही उन्होंने वनडे में 111 मैच खेले हैं जिसमें 150 विकेट झटके हैं।

वनडे सीरीज का शेड्यूल

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 19 जनवरी से तीन मुकाबले की वनडे सीरीज का आगाज होगा। जिसका दूसरा मुकाबला 21 जवनरी पार्ल में और तीसरा मैच 23 जनवरी को केपटाउन में खेला जाएगा।

भारतीय टीम इस प्रकार हैं- केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्ण, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज।

Tags:    

Similar News