सचिन तेंदुलकर को बैटिंग करते हुए पसंद नहीं आती थी साथी खिलाड़ी की ये बात - कैफ ने किया खुलासा
मोहम्मद कैफ ने कहा कि पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की गेंदों पर भी सचिन तेंदुलकर बड़े आराम से बॉउंड्री लगाते थे। 2003 क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत पाकिस्तानी सेमीफाइनल मैच में सचिन तेंदुलकर द्वारा मारे गए आइकोनिक शॉट को याद करते हुए कैफ ने कहा;
भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को दुनिया का महान बल्लेबाज कहा जाता है, आज खेल रही अधिकतर क्रिकेटर सचिन को ही अपना आइडल मानते हैं। सचिन तेंदुलकर को महान बनाती है उनके रिकार्ड्स और उनकी क्लास बल्लेबाजी, इसी को याद करते हुए साथी क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने एक खुलासा भी किया।
मोहम्मद कैफ ने सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए कहा कि जब सचिन तेंदुलकर बल्लेबाजी किया करते थे, तब उनको साथी खिलाड़ी द्वारा उनकी तारीफ करना पसंद नहीं आता था।
सचिन तेंदुलकर को नहीं पसंद थी खुद की तारीफ - मोहम्मद कैफ
मोहम्मद कैफ ने कहा कि जब सचिन तेंदुलकर कोई अच्छा शॉट खेलते थे, और साथी खिलाड़ी उनके शॉट या बल्लेबाजी की तारीफ करता था तो सचिन को ये पसंद नहीं आता था। कैफ ने कहा कि सचिन तेंदुलकर शांत होकर बल्लेबाजी करना पसंद करते थे। उन्हें साथी खिलाड़ी द्वारा बोला जाना कि तुम अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हो, पसंद नहीं आता था।
Also Read - एमएस धोनी समेत 9 खिलाड़ी चेन्नई में करेंगे अभ्यास, नेट बॉलर भी मौजूद!
सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी में था क्लास
मोहम्मद कैफ ने कहा कि पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की गेंदों पर भी सचिन तेंदुलकर बड़े आराम से बॉउंड्री लगाते थे। 2003 क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत पाकिस्तानी सेमीफाइनल मैच में सचिन तेंदुलकर द्वारा मारे गए आइकोनिक शॉट को याद करते हुए कैफ ने कहा - इतनी तेज गति से आती हुई गेंद पर ऐसा शॉट बहुत ही मुश्किल होता है। आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने उस मैच में 98 रनों की पारी खेली थी, इसमें सचिन को शोएब अख्तर ने ही आउट किया था।