Coronavirus : क्या आप जानते हो 50 लाख देने वाले सचिन तेंदुलकर कितना कमाते हैं

Sachin Tendulkar Salary : जब धोनी 800 करोड़ कमाते हैं तो फिर सचिन तेंदुलकर की कमाई कितनी है और क्या उनके द्वारा की गई मदद (50 लाख) पर्याप्त है। चलिए आपको बताते हैं कि सचिन तेंदुलकर की कमाई कितनी है।;

Update: 2020-03-27 10:24 GMT

Coronavirus : कोरोना वायरस के विरुद्ध लड़ाई में कई भारतीय सेलेब्स और खिलाड़ियों ने सरकार को आर्थिक मदद दी है, इसी कड़ी में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम भी जुड़ गया है। सचिन तेंदुलकर ने चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड में 25 लाख और प्राइम मिनिस्टर राष्ट्रीय रिलीफ फंड (Prime Minister National Relief Fund) में 25 लाख रुपये सहायता राशि दी है।

सचिन तेंदुलकर शुरुआत से ही कोरोना वायरस को लेकर सतर्क रहने की सलाह सोशल मीडिया के माध्यम से देते आ रहे हैं। सचिन तेंदुलकर ने किस तरह हाथों को बार बार धोएं, सोशल डिस्टेंसिंग करें इसको लेकर भारत वासियों को जागरूक करने का कार्य किया है। सचिन तेंदुलकर के आलावा आज महेंद्र सिंह धोनी ने भी पुणे में डेली वेज लबोरेर्स की मदद को धनराशि दी, लेकिन मात्र 1 लाख रुपये की धनराशि देने के बाद उनकी चर्चा होने लगी और दावा किया गया कि सालाना 800 करोड़ कमाने वाले धोनी ने इतनी बड़ी समस्या में मात्र 1 लाख रुपये की राशि ही दान दी है, खैर धोनी आगे कुछ बड़ी राशि सरकार को दे सकते हैं इसकी भी उम्मीद की जा रही है।

लेकिन कई यूजर्स के मन में यह भी सवाल आया कि जब धोनी 800 करोड़ कमाते हैं तो फिर सचिन तेंदुलकर की कमाई कितनी है और क्या उनके द्वारा की गई मदद (50 लाख) पर्याप्त है। चलिए आपको बताते हैं कि सचिन तेंदुलकर की कमाई कितनी है।

सचिन तेंदुलकर आय (Sachin Tendulkar Income) 

क्रिकेट जगत के सबसे बड़े नाम सचिन तेंदुलकर हालांकि अब क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं, लेकिन सचिन तेंदुलकर कई ब्रांड के साथ जुड़े हैं और यहां से उन्हें साल का करोड़ों रुपया मिलता है। 2013 में फोर्ब्स ने उन्हें दुनिया भर में हाईएस्ट पेड एथलीट्स की सूचि में 51वें स्थान पर रखा था, उस समय उनकी सालाना आय 22 मिलियन आंकी गई थी। फोर्ब्स के अनुसार 46 वर्षीय सचिन तेंदुलकर की सालाना आय इस समय 4 मिलियन है, जिसे भारतीय मुद्रा में बदला जाए तो करीब 30 करोड़ बनते हैं। 

सचिन तेंदुलकर कई बड़े ब्रांड के अम्बेस्डर भी हैं, वहीं क्रिकेट में भी सचिन तेंदुलकर कमेंटरी करते हुए नजर आते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस के लिए आइकॉन के रूप में नियुक्त हैं। सचिन तेंदुलकर की फैमिली में उनकी पत्नी और उनके दो बच्चे (सारा और अर्जुन तेंदुलकर) है। 

Tags:    

Similar News