Coronavirus: सचिन तेंदुलकर 5 हजार गरीब लोगों को महीने भर तक देंगे भोजन, पहले भी 50 लाख कर चुके हैं डोनेट
Coronavirus : सचिन तेंदुलकर ने इससे पहले पीएम केयर्स फंड (PM Cares Fund) और महाराष्ट्र सीएम फंड (CM Relief Fund Maharashtra) में भी डोनेशन दिया था। सचिन तेंदुलकर ने पीएम केयर्स फंड में 25 लाख और महाराष्ट्र पीएम केयर्स फंड में 25 लाख रुपये की डोनेशन दी थी।;
Coronavirus : भारत में कोरोनावायरस के कारण संपूर्ण देश में लॉकडाउन (Lockdown) लगा हुआ है। लॉकडाउन के कारण लोगों के काम बंद पड़ गए हैं, और इस दौरान कई परिवार ऐसे भी हैं जिनके लिए खाने का बंदोबस्त करना भी मुश्किल हो रहा है। सभी राज्य सरकार भी ऐसे गरीब परिवारों (Poor People During Lockdown) के लिए भोजन और राशन की व्यवस्था कर रहे हैं। ऐसे ही गरीब परिवारों की मदद के लिए कई स्पोर्ट्स जगत के लोग भी आगे आए हैं।
भारतीय क्रिकेट में भगवान का दर्जा प्राप्त कर चुके सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) एक संस्था (अनालय संस्था) के साथ मिलकर 5 हजार लोगों के लिए भोजन उपलब्ध कराएंगे। अनालय संस्था ने सचिन तेंदुलकर को धन्यवाद देते हुए लिखा- सचिन तेंदुलकर ने लॉकडाउन के कारण सबसे ज्यादा परेशानी झेल रहे लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की है। सचिन इससे पहले भी सचिन तेंदुलकर 50 लाख रूपये की डोनेशन दे चुके हैं।
सचिन तेंदुलकर ने इससे पहले पीएम केयर्स फंड (PM Cares Fund) और महाराष्ट्र सीएम फंड (CM Relief Fund Maharashtra) में भी डोनेशन दिया था। सचिन तेंदुलकर ने पीएम केयर्स फंड में 25 लाख और महाराष्ट्र पीएम केयर्स फंड में 25 लाख रुपये की डोनेशन दी थी।
My best wishes to @ApnalayaTweets to continue your work in the service of the distressed and needy. Keep up your good work.🙏🏻 https://t.co/1ZPVLK7fFb
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 9, 2020
सौरव गांगुली ने दिए थे 50 लाख के चांवल
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी एक संस्था के साथ मिलकर ऐसे जरूरतमंद लोगों के लिए 50 लाख रुपये के चांवल दान दिए थे। इसके आलावा रोहित शर्मा, विराट कोहली, शिखर धवन, आदि खिलाड़ियों ने पीएम केयर्स फंड समेत अन्य फंड में डोनेशन दिया था।