रोमांचक मुकाबले में जीता वेस्टइंडीज, सचिन तेंदुलकर विराट कोहली ने ऐसे दी बधाई
England Vs West Indies Test : इससे पहले वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम को जीत के लिए 200 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन शुरूआती बल्लेबाजों के जल्द आउट होने के चलते वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम दबाव में आ गई थी।;
वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम ने मेजबान इंग्लैंड को पहले टेस्ट मैच में 4 विकेटों से मात दी। कोरोना काल के बाद खेला गया यह पहला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच है, और इस यादगार मैच को जीतकर वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम ने क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लिया है। इसी जीत के साथ वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है।
वेस्ट के तेज गेंदबाज शैनन गेब्रियल ने पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया, और इसी प्रदर्शन के दम पर शैनन गेब्रियल ने मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। शैनन गेब्रियल ने पहली पारी में 4 वहीं दूसरी पारी में महत्वपूर्ण 5 विकेट हासिल किए।
इससे पहले वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम को जीत के लिए 200 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन शुरूआती बल्लेबाजों के जल्द आउट होने के चलते वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम दबाव में आ गई थी। वेस्ट इंडीज बल्लेबाज जर्मेन ब्लैकवुड ने दूसरी पारी में मैच विनिंग पारी खेलकर टीम को जीत के करीब लेकर आए, हालांकि वह अपने शतक से 5 रन पहले आउट हो गए।
सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली ने दी वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम को बधाई
वेस्ट इंडीज की जीत पर दुनिया भर के महान क्रिकेटर्स ने उन्हें बधाई दी, इसमें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी शामिल रहे। सचिन तेंदुलकर ने लिखा - दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। सचिन तेंदुलकर ने जर्मेन ब्लैकवुड को उनकी बल्लेबाजी के लिए सराहा और उनकी तारीफ की। वहीं कप्तान विराट कोहली ने वेस्ट इंडीज टीम को बधाई दी, इसके जवाब में विंडीज टीम के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से विराट का धन्यवाद किया गया।
Wow @windiescricket what a win. Top display of test cricket.
— Virat Kohli (@imVkohli) July 12, 2020
Good all-round performances by players from both teams.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 12, 2020
Jermaine Blackwood played a crucial knock in a tense situation to see @windiescricket through. An important win which has set up the series perfectly. #ENGvWI pic.twitter.com/PLbJlqIe8c