जब सचिन ने युवराज सिंह से पूछा घर के अंदर क्यों लगाया है चश्मा, यहां तो यूवी रे भी नहीं है

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर हरभजन सिंह के फोटो पोस्ट करने के बाद युवराज सिंह ट्रोल हो गए। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को ट्रोल करने के चक्कर में खुद युवराज सिंह फंस गए।;

Update: 2019-10-19 13:12 GMT

भारतीय पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और युवराज सिंह को आपने अक्सर दूसरों की टांग खींचते हुए देखा होगा। अपने क्रिकेट करियर के दौरान भी दोनों खिलाड़ी अपने साथियों की टांग खींचनें में कोई कसर नहीं छोड़ते थे। लेकिन इस बार उनके साथ ही कुछ ऐसा गया की दोनों सोशल मीडिया में ट्रोल होने लगे। सोशल मीडिया पर हरभजन सिंह ने एक फोटो पोस्ट किया। जिसमें सचिन, हरभजन और युवराज एक साथ दिख रहे हैं। फोटो पर युवराज सिंह ने चश्मे की तरफ ध्यान खींचते हुए सचिन तेंदुलकर के लिए लिखा कि 'पाजी चश्मा चेक करो'। इस पर सचिन ने उनकी उल्टे फिरकी ले ली। सचिन ने लिखा कि तुमने घर के अंदर चश्मा क्यों लगाया हुआ है? यहाँ तो yuvi रे भी नहीं है।

2011 में खेले थे एकसाथ

सचिन, हरभजन और युवराज को आखिरी बार एक साथ खेलते हुए 2011 के विश्व कप फाइनल में देखा गया था। भारत ने उस मैच के साथ ही विश्व कप अपने नाम किया था। इसके बाद युवराज सिंह कैंसर की वजह से क्रिकेट मैदान से दूर हो गये। सचिन ने 2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। युवराज सिंह ने इसी साल जून में क्रिकेट को अलविदा कहा था। हरभजन सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है लेकिन 2016 में उन्होंने अपना अंतिम मैच खेला था।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News