एमएस धोनी और एडम गिलक्रिस्ट में कौन बेहतर विकेट कीपर - पाकिस्तानी पूर्व कप्तान ने दिया जवाब
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद दोनों विकेट कीपर में महेंद्र सिंह धोनी को सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर के रूप में चुना। सरफराज अहमद पाकिस्तान के उस 29 सदस्य दल का हिस्सा भी है, जिसे अगले महीने इंग्लैंड के लिए रवाना होना है।;
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और विकेट कीपर सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने एक सवाल के जवाब देते हुए बताया कि बतौर विकेट कीपर एडम गिलक्रिस्ट और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) में कौन बेहतर है। सरफराज अहमद ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को अपनी कप्तानी में चैंपियन ट्रॉफी का ख़िताब भी जिताया था, 2017 में हुए इस फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 180 रनों के बड़े अंतर से मात दी थी।
महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) जहां भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के सबसे सफल कप्तान होने के साथ सर्वष्रेष्ठ विकेट कीपर हैं, वहीं एडम गिलक्रिस्ट भी ऑस्ट्रेलिया टीम में शानदार भूमिका निभाते थे। एडम गिलक्रिस्ट ओपनिंग करते हुए ताबड़तोड़ रन बनाते थे।
एमएस धोनी और एडम गिलक्रिस्ट में कौन बेहतर
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद दोनों विकेट कीपर में महेंद्र सिंह धोनी को सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर के रूप में चुना। सरफराज अहमद पाकिस्तान के उस 29 सदस्य दल का हिस्सा भी है, जिसे अगले महीने इंग्लैंड के लिए रवाना होना है।
इंग्लैंड में पाकिस्तान टी20 और टेस्ट मैच सीरीज खेलने जाएगी। आपको बता दें कि सरफराज अहमद पाकिस्तान की ओर से तब से नहीं खेले हैं, जब से उन्हें कप्तानी से हटाया गया है।