Virat Kohli के समर्थन में उतरे गांगुली, शोएब अख्तर को दिया करारा जवाब

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर पर भारतीय पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने तीखा हमला बोला है। अख्तर ने विराट कोहली पर बयान दिया था। पढ़िये गांगुली ने अख्तर पर क्या बोला है।;

Update: 2023-08-19 06:30 GMT

Cricket News: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की विराट कोहली को लेकर रिटायरमेंट वाली टिप्पणी पर सौरव गांगुली ने हमला बोला है। उन्होंने विराट कोहली का समर्थन कर शोएब के बयान को गैरजरूरी बताया है। बता दें कि विराट कोहली ने शुक्रवार यानि 18 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल पूरे कर लिए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस साल भारत में होने वाला विश्व कप विराट कोहली का अंतिम विश्व कप हो सकता है। कई लोगों का मानना है कि वनडे के अलावा, टी20 में भी विराट का भविष्य तय नहीं है क्योंकि टी20 विश्व कप 2022 में हार के बाद से ही भारतीय टीम से विराट और रोहित को इस प्रारूप में दरकिनार कर दिया है। दोनों सीनियर बल्लेबाजों ने तब से टीम इंडिया के लिए एक भी टी20 मैच नहीं खेला है। बता दें कि मौजूदा समय में विराट कोहली के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है।

कोहली पर शोएब अख्तर का बयान

पाक मीडिया में एक विशेष साक्षात्कार के दौरान पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने विराट कोहली पर बयान देते हुए कहा था कि कोहली सबसे लंबे प्रारूप में अपने करियर को लंबा करने के लिए वनडे और टी20 दोनों से संन्यास ले सकते हैं। इसके साथ ही शोएब अख्तर ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि उन्हें इस विश्व कप के बाद 50 ओवरों के अधिक मैच खेलने चाहिए। अख्तर ने कहा कि सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड को कोहली के पास तोड़ने की क्षमता है। उन्हें विश्व कप 2023 के बाद से टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए और इस रिकॉर्ड को तोड़ना चाहिए।

सौरव गांगुली का अख्तर को करारा जबाब

शोएब अख्तर का विराट कोहली के ऊपर दिए गए बयान पर भारतीय पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने जबाब देते हुए कहा कि अख्तर के आकलन में कोई तर्क नजर नहीं आता। विराट कोहली जिस भी प्रारूप में क्रिकेट खेलना चाहते हैं, उन्हें खेलना चाहिए क्योंकि वे फिलहाल अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

Also Read: Kohli ने पूरे किए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल, जानें कैसा रहा अबतक का विराट सफर

Tags:    

Similar News