Shardul Thakur से नाराज BCCI, बिना इजाजत की आउटडोर ट्रेनिंग
Shardul Thakur : तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने महाराष्ट्र के पालघर जिले में स्थित घरेलु मैदान पर प्रैक्टिस शुरू की है। मैदान जिस क्षेत्र में आता है, वह रेड जोन में नहीं है और शायद इसी वजह से स्टेडियम खोलने की अनुमति मिली थी।;
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) पहले इंडियन क्रिकेटर थे, जिन्होंने लॉकडाउन के बार आउटडोर मैदान पर अभ्यास (Outdoor Cricket Practice) शुरू किया था। एक वेबसाइट के हवाले से कहा गया कि शार्दुल ठाकुर ने कहा- लॉकडाउन के बाद अभ्यास करना सही रहा।
देश में कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus India) के कारण लॉकडाउन लगा (Lockdown In India) हुआ है, इस वजह से आईपीएल 2020 (IPL 2020 ) समेत सभी तरह के अंतर्राष्ट्रीय और घरेलु क्रिकेट स्थगित हैं, और क्रिकेटर्स की ट्रेनिंग पर भी पाबंदी लगी हुई है। लेकिन लॉकडाउन 4 में भारतीय सरकार द्वारा ये स्टेडियम खोलने की छूट दी है, हालांकि इसमें दर्शकों और बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक है।
शार्दुल ठाकुर से नाराज बीसीसीआई
शार्दुल ठाकुर बीसीसीआई से अनुबंधित क्रिकेटर है, और इसी वजह से बीसीसीआई उनसे नाराज है क्योंकि गेंदबाज ने प्रैक्टिस से पहले बीसीसीआई से इजाजत नहीं ली। खबरों की माने तो बीसीसीआई अधिकारी इसे गलत कदम मानते है, क्योंकि बिना इजाजत ये सही नहीं है।
महाराष्ट्र के पालघर में शार्दुल ठाकुर ने किया अभ्यास
तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने महाराष्ट्र के पालघर जिले में स्थित घरेलु मैदान पर प्रैक्टिस शुरू की है। मैदान जिस क्षेत्र में आता है, वह रेड जोन में नहीं है और शायद इसी वजह से स्टेडियम खोलने की अनुमति मिली थी। जैसा आप जानते हैं कि लॉकडाउन 4 में भारतीय सरकार ने कुछ रियायते दी है, इसी में शामिल है कि रेड जोन को छोड़कर अन्य जगहों पर स्टेडियम खोले जा सकते हैं, लेकिन इसमें अन्य लोगों और दर्शकों के आने पर रोक लगी रहेगी।