सानिया मिर्जा को शोएब अख्तर ने क्यों कहा बदकिस्मत खातून?, जानें पूरा मामला

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) में रविवार यानि 16 जून को भारत ने पाकिस्तान (India vs Pakistan) को वर्ल्ड इतिहास में लगातार सातवीं बार हराते हुए अपना अजेय क्रम बरकरार रखा था। इस हार के बाद भारतीय टेनिस स्टर सानिया मिर्जा (Sania Mirza) पाकिस्तान में निशाने पर हैं।;

Update: 2019-06-20 06:34 GMT

ICC World Cup 2019

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) में रविवार यानि 16 जून को भारत ने पाकिस्तान (India vs Pakistan) को वर्ल्ड इतिहास में लगातार सातवीं बार हराते हुए अपना अजेय क्रम बरकरार रखा था। इस हार के बाद भारतीय टेनिस स्टर सानिया मिर्जा (Sania Mirza) पाकिस्तान में निशाने पर हैं।

हाल ही में पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक ने जंक फूड वाले रेस्ट्रॉन्ट आर्ची में अपने बच्चे को ले जाने का आरोप लगाते हुए सानिया मिर्जा को ट्विटर पर कई सलाह दे डाली थी। भारत-पाकिस्तान मैच में उनके पति शोएब मलिक (Shoaib Malik) के जीरो पर आउट होने के बाद भी सानिया को खूब ट्रोल किया गया था।

इस बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) सानिया मिर्जा के बचाव में सामने आए हैं। शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा है कि सानिया एक बदकिस्मत खातून हैं जो कुछ भी कर लें लेकिन हिन्दुस्तान और पाकिस्तान में निशाने पर आ ही जाती हैं। सानिया को लोग बेमतलब के निशाने पर लेते हैं। अगर वो अपने पति के साथ खाना खाने गई हैं और उनका छोटा बच्चा भी है, तो इसमें क्या ज़ुर्म कर दिया।


शोएब अख्तर ने आगे कहा कि शोएब मलिक परफॉर्म नहीं कर पा रहा है तो इसमें सानिया की क्या गलती है? सानिया ने साथ में खाना खा लिया इसलिए पाकिस्तान हार गया? मुझे बहुत दुख होता है जब किसी खातून को जबरन घसीटा जाता है। क्या मैच से पहले आदमी पत्नी के साथ खाना नहीं खा सकता है।

बता दें कि 12 अप्रैल 2010 को सानिया मिर्जा ने हैदराबाद के ताज कृष्णा होटल में एक पारंपरिक हैदराबादी मुस्लिम शादी समारोह में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की। अक्टूबर 2018 में शोएब मलिक ने ट्विटर पर घोषणा की कि सानिया मिर्जा ने एक बच्चे को जन्म दिया और उसका नाम इजहान मिर्जा मलिक रखा। शोएब मलिक से शादी के बाद सानिया को कई बार आलोचना का शिकार करना पड़ा है।  

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News