Shreyas Iyer बोले Virat Kohli से सीखे गुर, कप्तानी करना सपना सच होने जैसा था
Shreyas Iyer : श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को आइडल कप्तान (Virat Kohli Idol Captain) बताते हुए कहा कि वो कभी गिव अप (Virat Kohli Never Give Up) नहीं करते, और हमेशा सर्वश्रेष्ठ देते हैं।;
भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket Team) कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli Captain) एक शानदार क्रिकेटर है, वहीं बतौर कप्तान भी उन्होंने खुद को हर मोड़ पर साबित किया है। विराट कोहली (Virat Kohli) ऐसे कप्तान है जो हमेशा युवा क्रिकेटर्स (Youngster Cricketer) को साथ लेकर चलते हैं, और युवा क्रिकेटर्स को विराट कोहली हमेशा प्रेरित (Virat Kohli Motivational) करते हैं। ये कहना है भारतीय मध्यमक्रम (Indian Cricketers Medium Batsman) के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer Cricketer) का।
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को आइडल कप्तान (Virat Kohli Idol Captain) बताते हुए कहा कि वो कभी गिव अप (Virat Kohli Never Give Up) नहीं करते, और हमेशा सर्वश्रेष्ठ देते हैं। श्रेयस अय्यर ने कहा कि यही चीजे युवा क्रिकेट्स को प्रेरित करती है, और उन्हें बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए मोटीवेट करते हैं।
Also Read- Virat Kohli बोले बसों में चढ़कर करता था ये काम, एक बार हो गई थी बड़ी गलती!
दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए कप्तानी करना सपना सच होने जैसा
श्रेयस अय्यर ने कहा कि उन्होंने विराट कोहली से क्रिकेट कप्तानी के कई गुर सीखे हैं। श्रेयस अय्यर ने कहा कि मैंने दिल्ली डेयरडेविल्स (वर्तमान में दिल्ली कैपिटल्स) के लिए कप्तानी की है, और ये मेरे लिए सपना सच होने जैसा था। आपको बता दें कि 2018 में श्रेयस अय्यर को कप्तानी का मौका मिला था, जबकि आईपीएल 2019 में पूरे सीजन श्रेयस अय्यर कप्तान रहे थे।
Also Read- Mahela Jayawardene ने क्रिकेट स्टेडियम को बताया फिजूल, कहा- बिना काम का होगा स्टेडियम!
श्रेयस अय्यर क्रिकेट करियर
श्रेयस अय्यर ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 18 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में 748 रन बनाए हैं। श्रेयस अय्यर का एकदिवसीय में सर्वाधिक स्कोर 104 रन है। श्रेयस अय्यर ने 21 टी20 मुकाबलों में 417 रन बनाए हैं। श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में 62 मुकाबले खेले हैं, इसमें उन्होंने 13 अर्धशतक लगाए हैं।