Sir Don Bradman के इस रिकॉर्ड से सचिन और ब्रायन लारा भी हैं काफी दूर

डॉन ब्रैडमैन ने अपना अंतिम टेस्ट मैच 1948 में खेला था, लेकिन एवरेज के मामले में वह आज भी नंबर 1 हैं। सर डॉन ब्रैडमैन के बाद सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, सनाथ जयसूर्या, विराट कोहली जैसे बल्लेबाज आए लेकिन एवरेज के मामले में ब्रैडमैन को पछाड़ नहीं पाए।;

Update: 2020-08-27 04:34 GMT

दुनिया के पहले मॉडर्न क्रिकेटर कहे जाने वाले सर डॉन ब्रैडमैन की आज 112वीं बर्थ एनिवर्सरी है। सर डॉन ब्रैडमैन का जन्म 27 अगस्त 1908 को ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में हुआ था। सर डॉन ब्रैडमैन ऑस्ट्रेलिया ही नहीं बल्कि दुनिया के महान बल्लेबाजों में आते हैं। सर डॉन ब्रैडमैन ने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच इंग्लैंड के विरुद्ध 1928 को खेला था, जबकि उन्होंने अपना अंतिम 1948 को इंग्लैंड के विरुद्ध ही खेला था।

डॉन ब्रैडमैन का एवरेज है सबसे बेस्ट

सर डॉन ब्रैडमैन ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 52 टेस्ट मैच खेले हैं, इसमें वह 82 इनिंग में खेले हैं। ब्रैडमैन ने अपने टेस्ट करियर में 6996 रन बनाए हैं, इसमें उनके नाम 12 दोहरे शतक है। ब्रैडमैन ने 29 शतक और 13 अर्धशतक भी जड़े हैं।

डॉन ब्रैडमैन ने अपना अंतिम टेस्ट मैच 1948 में खेला था, लेकिन एवरेज के मामले में वह आज भी नंबर 1 हैं। सर डॉन ब्रैडमैन के बाद सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, सनाथ जयसूर्या, विराट कोहली जैसे बल्लेबाज आए लेकिन एवरेज के मामले में ब्रैडमैन को पछाड़ नहीं पाए।

Also Read - IPL 2020 से बाहर हुआ कोलकाता नाईट राइडर्स का इंग्लिश गेंदबाज

डॉन ब्रैडमैन का टेस्ट क्रिकेट में एवरेज 99.94 रहा है, जो सर्वश्रेष्ठ है। ब्रैडमैन के बाद दूसरे नंबर के खिलाड़ी की एवरेज 63.43 है। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की टेस्ट में एवरेज 53.78 रही है, वहीं विराट कोहली 53.62 है।

Tags:    

Similar News