IPL 2020: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर्स के लिए UAE में क्या होंगे क्वारंटाइन नियम, जानिए
IPL 2020 : इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच चल रही द्विपक्षीय सीरीज का आखिरी मुकाबला 16 सितम्बर को खेला जाएगा। इसके बाद टीम के वो प्लेयर्स जो यूएई में शामिल होने जा रहे हैं, वह सीधे यूएई के लिए रवाना होंगे।;
आईपीएल 2020 की शुरुआत होने में अब कुछ समय बचा हुआ है, रविवार को आईपीएल फैंस का इंतिजार भी खत्म होगा गया जब बीसीसीआई ने आईपीएल 2020 का फुल शेड्यूल जारी कर दिया। आईपीएल 2020 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस क्रिकेट टीम के बीच शुरू होगा।
आईपीएल 2020 को लेकर कई फ्रेंचाइजी ने कहा था कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर्स जो फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं, वो शुरूआती मैचों से टीम के साथ जुड़ेंगे। लेकिन आपको बता दें कि आईपीएल 2020 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के प्लेयर्स को भी 6 दिनों का क्वारंटाइन पीरियड यूएई में बिताना पड़ेगा, और रिपोर्ट्स कोरोना नेगेटिव आने के बाद ही वह टीमों के साथ जुड़ सकेंगे।
16 सितम्बर को ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड सीरीज का आखिरी मैच
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच चल रही द्विपक्षीय सीरीज का आखिरी मुकाबला 16 सितम्बर को खेला जाएगा। इसके बाद टीम के वो प्लेयर्स जो यूएई में शामिल होने जा रहे हैं, वह सीधे यूएई के लिए रवाना होंगे।
Also Read - 10 नवंबर को नहीं होगा आईपीएल 2020 का फाइनल? फाइनल की तारीख का एलान अभी नहीं
17 तारीख को यूएई पहुंचने के बाद प्लेयर्स को 6 दिनों का क्वारंटाइन पूरा करना होगा, जो करीब 23 या 24 सितम्बर को खत्म होगा। इससे तो साफ़ है कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के प्लेयर्स आईपीएल के शुरूआती मैच नहीं खेल पाएंगे, हालांकि वह फ्रेंचाइज के साथ दूसरे मैच के साथ जुड़ जाएंगे।