Small Furry Pitch Invader: फील्डर बन कुत्ते ने बॉल को मुंह में दबाकर लगाई दौड़, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे लोटपोट
ये घटना आयरलैंड में महिलाओं के एक घरेलू टूर्नामेंट के दौरान देखने को मिली, इस घटना में मैदान में घुसकर एक कुत्ता गेंद को मुंह में दबाकर इधर-उधर भागने लगा।;
खेल। क्रिकेट (Cricket) के मैदान में कई बार कुछ ना कुछ मजेदार वाक्या होते रहते हैं। मैदान पर कई ऐसी मजेदार घटनाएं हुई हैं जिनके कारण मैच को रोकना पड़ा है। कभी किसी चिड़िया को मैदान पर गेंद लगने का नजारा भी देखने को मिला है। लेकिन इस बार कुछ अलग ही देखने को मिला है। दरअसल मैदान में घुसकर एक कुत्ते ने खेल में खलल डाल दिया है। ये घटना आयरलैंड में महिलाओं के एक घरेलू टूर्नामेंट के दौरान देखने को मिली, इस घटना में मैदान में घुसकर एक कुत्ता गेंद को मुंह में दबाकर इधर-उधर भागने लगा। जिसके चलते मैच को थोड़ी देर के लिए बीच में रोकना पड़ा।
इस घटना का मजेदार वीडियो आयरलैंड वुमेंस क्रिकेट (Ireland Women's Cricket) ने अपने आधिकारिक हेंडल पर शेयर किया है। वहीं ट्वीट का कैप्शन लिखा की एक छोटे से कुत्ते ने मैदान में घुसकर शानदार फील्डिंग की।
बता दें कि आयरलैंड में महिलाओं का घरेलू टूर्नामेंट ब्रेडी और सीएसएनआई के बीच खेला जा रहा था। इसी दौरान एक कुत्ता अचानक से तेजी से मैदान के अंदर घुस आया और गेंद को मुंह में दबाकर भागने लगा। कुत्ता क्रीज पर मौजूद बल्लेबाज के पास पहुंचा और जब बल्लेबाज ने उसे प्यार से सहलाया तब जाकर कुत्ते ने गेंद को छोड़ा। ये सब इतना अचानक हुआ कि हर कोई हैरान था। हालांकि, कमेंटेटर भी इस घटना के बाद अपनी हंसी नहीं रोक पाए।