CPL 2020 में हिस्सा लेने पाकिस्तान से रवाना इमरान ताहिर, कोरोना के कारण फंस गए थे इमरान

CPL 2020 : इमरान ताहिर ने साउथ अफ्रीका के लिए 107 वनडे और 20 टेस्ट मैच खेले हैं, वहीं उन्होंने 38 इंटरनेशनल टी20 मुकाबले भी खेले हैं। इमरान ताहिर आईपीएल का भी जाना माना चेहरा हैं, और चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हैं।;

Update: 2020-07-28 12:39 GMT

पाकिस्तान सुपर लीग 2020 में हिस्सा लेने आए इमरान ताहिर कोरोनावायरस के कारण पाकिस्तान में ही फंस गए थे, और आज करीब चार महीनों बाद पाकिस्तान से रवाना हुए। साउथ अफ्रीका के गेंदबाज इमरान ताहिर अपने देश नहीं बल्कि जमैका गए हैं, दरअसल उन्हें वहां कैरिबियन प्रीमियर लीग 2020 में हिस्सा लेना है।

साउथ अफ्रीका का ये स्टार गेंदबाज पाकिस्तान में ही फंस गया था, क्योंकि कोरोनावायरस की वजह लगे लॉकडाउन में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका दोनों ही देशों के बीच उड़ान बंद थी।

इमरान ताहिर ने पाकिस्तान से खेलने को लेकर किया था ट्वीट

साउथ अफ्रीका के गेंदबाज इमरान ताहिर ने कुछ दिनों पहले ट्वीट करते हुए लिखा था कि वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम को रिप्रेजेंट करना चाहते थे, और इसके लिए उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ भी दिया था लेकिन ऐसा नहीं हो सका। हालांकि उन्होंने साफ किया था कि अब वह सिर्फ साउथ अफ्रीका टीम का ही हिस्सा रहना चाहते हैं।

इमरान ताहिर ने साउथ अफ्रीका के लिए 107 वनडे और 20 टेस्ट मैच खेले हैं, वहीं उन्होंने 38 इंटरनेशनल टी20 मुकाबले भी खेले हैं। इमरान ताहिर आईपीएल का भी जाना माना चेहरा हैं, और चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हैं। 

Tags:    

Similar News