IPL ऑक्शन में नहीं चुने गए श्रीसंत, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

आईपीएल ऑक्शन में नहीं चुने जाने पर श्रीसंत ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''भगवान का प्लान, क्रिकेट, परिवार, प्यार।';

Update: 2021-02-12 14:20 GMT

खेल। इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 2021) में खिलाड़ियों का ऑक्सन 18 फरवरी को चेन्नई में होना है। जिसके लिए 1114 क्रिकेटरों ने अपने नाम रजिस्टर करवाए थे, उनमें टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर एस श्रीसंत (S.Sreesanth) भी शामिल थे। बता दें कि आईपीएल (IPL) ने 1114 में से उन 292 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की, जिनकी नीलामी 18 फरवरी को होगी। आठ फ्रेंचाइजी टीमों ने मिलकर 1114 में से 292 खिलाड़ियों को मिनी ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किया है। जिसके बाद श्रीसंत ने इसको लेकर एक गाने के जरिए अपना रिऐक्शन सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

श्रीसंत ने एक वीडियो क्लिप शेयर किया है, जिसमें वह कार में बैठे हुए एक गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'भगवान का प्लान, क्रिकेट, परिवार, प्यार।' श्रीसंत इस वीडियो में फिल्म स्वदेश का मशहूर गाना 'यूं ही चला चल राही....' गा रहे हैं। बीसीसीआई (BCCI) ने नीलामी में दो करोड़ रुपये की मैक्सिमम बेस प्राइस रखी है, जिसमें दो भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह और केदार जाधव और आठ विदेशी खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, शाकिब अल हसन, मोईन अली, सैम बिलिंग्स, लियाम प्लंकेट, जैसन रॉय और मार्क वुड शामिल हैं।

नीलामी के लिए 12 खिलाड़ियों को डेढ़ करोड़ रुपये के बेस प्राइस में रखा गया है, जबकि एक करोड़ रुपए के बेस प्राइस में 11 खिलाड़ियों में दो भारतीय हनुमा विहारी और उमेश यादव शामिल हैं। 75 लाख रुपये के बेस प्राइस में 15 खिलाड़ी हैं और ये सभी विदेशी हैं। 50 लाख रुपये के बेस प्राइस में 65 खिलाड़ी हैं, जिनमें 13 भारतीय और 52 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। ऑक्शन में 164 भारतीय खिलाड़ी, 125 विदेशी खिलाड़ी और तीन खिलाड़ी एसोसिएट देशों के होंगे।

Tags:    

Similar News