IPL 2020 : हैदराबाद हो सकती है आईपीएल प्लेऑफ में शामिल, इस बड़ी टीम के लिए बढ़ा खतरा
IPL 2020 Playoff : दिल्ली कैपिटल्स के इस समय 12 मुकाबलों में 14 अंक है, लेकिन आने वाले दोनों मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ना है। बुधवार को जो टीम जीत दर्ज करती है, वह प्लेऑफ में जगह बना लेगी वहीं हारने वाली टीम को दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध मैच जीतना बेहद जरुरी हो जाएगा।;
आईपीएल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच टूर्नामेंट का 47वां मैच खेला गया, लेकिन अभी तक एक भी टीम आईपीएल 2020 प्लेऑफ के लिए अपनी जगह पक्की नहीं कर पाई है। आईपीएल 2020 में अब सिर्फ 9 ग्रुप स्टेज मैच बचे हुए हैं, और ये सभी मुकाबले रोमांचक होने वाले हैं। बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस मैच के साथ आईपीएल 2020 की प्लेऑफ में एंटर करने वाली पहली टीम मिल जाएगी, वहीं हारने वाली टीम की मुश्किलें बढ़ जाएगी।
हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध बड़े अंतर से मैच जीतकर अपनी प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को कायम रखा हुआ है। हैदराबाद टीम का रन रेट आईपीएल 2020 में आगे चल रही टीमों से भी बेहतर है, और अगर हैदराबाद ने आने वाले 2 मुकाबले जीतकर 14 अंक कर लिए और अन्य आगे चल रही टीमों को हार झेलनी पड़े तो हैदराबाद नेट रन रेट के आधार पर बाजी मार सकती है और प्लेऑफ में जगा बना सकती है।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए बढ़ेगी मुश्किलें
दिल्ली कैपिटल्स के इस समय 12 मुकाबलों में 14 अंक है, लेकिन आने वाले दोनों मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ना है। बुधवार को जो टीम जीत दर्ज करती है, वह प्लेऑफ में जगह बना लेगी वहीं हारने वाली टीम को दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध मैच जीतना बेहद जरुरी हो जाएगा।
Also Read - एबी डिविलियर्स नहीं खेलेंगे बिग बैश लीग 2020, ये हैं वजह
वहीं अगर रॉयल चैलेंजर बैंगलोर मुकाबला हार जाती है तो टीम को आगामी मुकाबलों में दिल्ली और हैदराबाद से भिड़ना होगा, और दोनों ही टीमें आरसीबी को हारने में सक्षम नजर आ रही है। ऐसे में आरसीबी, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी मुश्किलें नजर आ रही है।
हालांकि ऐसा तब होगा जब किंग्स 11 पंजाब अपने आने वाले दोनों मुकाबलें जीतकर प्लेऑफ में जगह बना ले, वहीं केकेआर भी अगर आने वाले दोनों मुकाबले जीतती है तो फिर टक्कर और भी मजेदार हो जाएगी और नेट रन रेट के आधार पर प्लेऑफ की टीमों का चयन होगा।