SRH vs RR : हैदराबाद ने राजस्थान को हराया, मनीष पांडेय ने खेली विजयी पारी

SRH vs RR : मनीष पांडेय ने मैच विनिंग पारी खेली, उन्होंने 47 गेंदों में नॉट आउट 83 रनों की पारी खेली। वहीं विजय शंकर ने 51 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाए। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के दोनों ओपनर डेविड वार्नर (04) और जॉनी बेयरस्टो (10) जल्दी पवेलियन लौट गए थे।;

Update: 2020-10-22 10:30 GMT

IPL 2020 : गुरुवार को हुए राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मुकाबले में दो ऑस्ट्रेलियाई कप्तानों का आमना सामना था, जिसमे हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने बाजी मारी। हालंकि डेविड वार्नर जल्दी क्रीज से आउट होकर लौट गए, लेकिन मनीष पांडेय और विजय शंकर ने मिलकर राजस्थान रॉयल्स पर 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की।

मनीष पांडेय ने मैच विनिंग पारी खेली, उन्होंने 47 गेंदों में नॉट आउट 83 रनों की पारी खेली। वहीं विजय शंकर ने 51 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाए। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के दोनों ओपनर डेविड वार्नर (04) और जॉनी बेयरस्टो (10) जल्दी पवेलियन लौट गए थे। 

राजस्थान रॉयल्स ने दिया था 155 का लक्ष्य

इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स कोई बड़ा लक्ष्य सेट नहीं कर सकी, और निर्धारित 20 ओवरों में मात्र 154 रन ही बनाए। संजू सैमसन ने सर्वाधिक 36 रन बनाए, वहीं बेन स्टोक्स ने 30 और कप्तान स्टीव स्मिथ ने 20 रन बनाए।

Toss - सनराइजर्स कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी 

सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग 11 - डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडेय, जेसन होल्डर, प्रियम गर्ग, समद, विजय शंकर, रशीद खान, एस शर्मा, शाहबाज नदीम, टी नत्रजन

राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग 11 - बेन स्टोक्स, जोस बटलर, स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन, रोबिन उथप्पा, रियान प्राग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, अंकित राजपूत, कार्तिक त्यागी

Tags:    

Similar News