CPL 2020 Final : आज है सीपीएल का फाइनल मुकाबला, जानिए कितने बजे शुरू होगा मैच
CPL 2020 Final : सीपीएल 2020 का फाइनल मुकाबले की टाइमिंग बदल दी गई थी, और पहले ही इस भारतीय समय के अनुसार सही समय पर किया गया था। सीपीएल 2020 के दर्शकों में भारतीय फैंस की तादाद भी अच्छी खासी है।;
सीपीएल 2020 की फाइनल घडी आ गई है, जब पता चलेगा कि इस बार इस लीग का ताज किस टीम के सर पर सजेगा। कैरिबियन प्रीमियर लीग 2020 का फाइनल मुकाबला आज खेला जाएगा। फाइनल मुकाबले में एक तरफ डेरेन सैमी की कप्तानी में St Lucia Zouks और दूसरी तरफ किरोन पोलार्ड की कप्तानी में Trinbago Knight Riders टीम होगी।
सीपीएल 2020 में अब तक किरोन पोलार्ड की टीम त्रिनबागो नाइट राइडर्स टीम एक भी मुकाबला हारी नहीं है, जबकि सैमी की कप्तानी में Lucia Zouks का सफर उतार चढ़ाव भरा रहा है।
कितने बजे शुरू होगा CPL 2020 फाइनल
सीपीएल 2020 का फाइनल मुकाबले की टाइमिंग बदल दी गई थी, और पहले ही इस भारतीय समय के अनुसार सही समय पर किया गया था। सीपीएल 2020 के दर्शकों में भारतीय फैंस की तादाद भी अच्छी खासी है। सीपीएल 2020 का फाइनल मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा। सीपीएल 2020 का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार नेटवर्क पर देख सकते हैं।
After 11 hard-fought matches, comes the game of #TheHomeRun that stands between the perfect championship and us. We are ready for the big fight! 💪
— Trinbago Knight Riders (@TKRiders) September 9, 2020
Tune in to the TKRvsSLZ #Final live 📺 September 10 @ 10:00 A.M 🇹🇹 / 7:30 P.M 🇮🇳 pic.twitter.com/RRPkrFFsBH