Sunday Special: क्रिकेट जगत में धमाल मचाने को तैयार हैं इन दिग्गज क्रिकेटर्स के बेटे, जानें पूरी डिटेल्स
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर, भारतीय टीम के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़, पूर्व क्रिकेटर संजय बांगड़ के बेटे आर्यन बांगड़ ने बहुत छोटी उम्र से ही क्रिकेट मैदान पर बड़े कारनामें किए हैं।;
Sunday Special: पूरी दुनिया में भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) को बुलंदियों तक पहुंचाने वाले क्रिकेट अपने बच्चों को भी इसी क्रिकेट का हिस्सा बनाना चाहते हैं। या यूं कहें कि उन क्रिकेटर्स के बेटे अपने पिता के ही नक्शे कदमों पर चलते हुए क्रिकेट की विरासत को जारी रखना चाहते हैं। ऐसे ही कई दिग्गज क्रिकेटर्स हैं जिनके बेटे जल्द ही भारत की तरफ से खेलते दिखाई दे सकते हैं। इससे पहले भी कई पिता-बेटे की जोड़ियां क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
अब इस कड़ी में कुछ और नाम शामिल होने जा रहे हैं। इनमें से पहले हैं क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर, भारतीय टीम के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़, पूर्व क्रिकेटर संजय बांगड़ के बेटे आर्यन बांगड़ ने बहुत छोटी उम्र से ही क्रिकेट मैदान पर बड़े कारनामें किए हैं।
इस लिस्ट में कई ऐसे क्रिकेटर्स हैं जिनके बच्चों ने उनकी क्रिकेट की विरासत को आगे बढ़ाने का काम किया है।
अर्जुन तेंदुलकर- क्रिकेट जगत में अपनी पहचान बना चुके अर्जुन तेंदुलकर को किसी पहचान की जरूरत नहीं है। वे आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं। वो बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी में भी माहिर हैं। इसके साथ ही अंडर-19 क्रिकेट के अलावा टी20 मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी अपना कमाल दिखा चुके हैं। वो दिन दूर नहीं जब वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
आर्यन बांगड़- पूर्व क्रिकेटर संजय बांगड़ के बेटे आर्यन बांगड़ इंग्लैंड में काउंटी टीम लिसेस्टरशायर की जूनियर टीम के साथ खेलते हैं। बाएं हाथ का ये टॉप ऑर्डर बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजी में भी माहिर है। साथ ही वे आईपीएल में विराट कोहली की टीम आरसीबी में प्रैक्टिस सेशन में भी उतर चुके हैं। वे घरेलू मैचों में अपने बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत सबके दिल दिमाग पर छाए हुए हैं।
समित द्रविड़- भारतीय टीम के वर्तमान हेड कोच और द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ के 15 साल के बेटे समित द्रविड़ अपने पापा से दो कदम आगे हैं। बल्लेबाजी के अलावा वो गेंदबाजी में भी माहिर हैं। साथ ही उन्होंने अंडर-14 स्कूल टूर्नामेंट में 146 गेंद पर दोहरा शतक लगाया था।
बहरहाल, इन खिलाड़ियों के बेटे भी भारतीय क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ पाते हैं या नहीं ये तो भविष्य बताएगा। लेकिन हर कोई अपने प्रदर्शन से क्रिकेट जगत में अपनी पहचान बना चुका है।