Sunday Special: T20 International क्रिकेट में ये हैं सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप 10 गेंदबाज
Sunday Special: टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (T20 International cricket) में गेंदबाजों के प्रदर्शन की बात करें तो इस लिस्ट में कई टीमों के दिग्गज गेंदबाज शामिल हैं। जिन्होंने अपने टी20 करियर में शानदार गेंदबाजी के चलते कई बड़े बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।;
Sunday Special: टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (T20 International cricket) में गेंदबाजों के प्रदर्शन की बात करें तो इस लिस्ट में कई टीमों के दिग्गज गेंदबाज शामिल हैं। जिन्होंने अपने टी20 करियर में शानदार गेंदबाजी के चलते कई बड़े बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। आइए जाने कौन हैं वो टॉप 10 गेंदबाज जिन्होंने फटाफट क्रिकेट में चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट?
1. शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan)
बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने 28 नवंबर साल 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की। वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले नंबर पर काबिज हैं। उन्होंने 94 मुकाबलों में शानदार गेंदबाजी करते हुए 117 विकेट लिए हैं।
2. टिम साउथी (Tim Southee)
टिम साउथी न्यूजीलैंड के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं साथ ही वह बल्लेबाजी निचले क्रम में ताबड़तोड़ रन बनाने के लिए भी जाने जाते हैं। टिम साउदी ने 19 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। टिम साउदी (Tim Southee) टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। साउथी ने 92 मैचों में 111 विकेट चटकाए हैं।
3. लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga)
श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 जून साल 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर की शुरुआत की। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी शानदार गेंदबाजी के मशहूर लसिथ ने टी20 करियर में 84 मुकाबले खेलकर शानदार औसत के साथ 107 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया हैं और वह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं।
4. राशिद खान (Rashid Khan)
राशिद खान ने टी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू 26 अक्टूबर साल 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ किया था। अफगानिस्तान टीम के राशिद खान (Rashid Khan) टी20 क्रिकेट में शानदार गेंदबाजों में से एक हैं। राशिद ने अब तक 56 टी-20 मुकाबलों में गेंदबाजी करते हुए 103 विकेट लिए हैं।
5. शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi)
पाक पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) टी20 क्रिकेट में 28 अगस्त साल 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर की शुरुआत की। अफरीदी टी20 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में 5वें नंबर पर काबिज हैं। उन्होंने 99 मुकाबलों में 98 विकेट लिए हैं।6. मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman)
बांग्लादेश के गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को भी दुनिया के टॉप गेंदबाजों में गिना जाता है। उन्होंने 61 टी-20 मुकाबलों में 86 विकेट चटकाकर इस लिस्ट में छठे नंबर पर जगह बना राखी है।
7. उमर गुल (Umar Gul)
साल 2016 तक टी20 क्रिकेट खेलने वाले पाक तेज गेंदबाज उमर गुल (Umar Gul) ने 60 मुकाबलों में शानदार गेंदबाजी करते हुए 85 विकेट लिए हैं। वह इस लिस्ट में 7वें नंबर पर मौजूद हैं।
8. सईद अजमल (Saeed Ajmal)
पाक पूर्व स्पिनर सईद अजमल (Saeed Ajmal) की बात करें तो उन्होंने 64 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में शानदार औसत के साथ 85 विकेट चटकाए हैं। वह सबसे ज्यादा टी 20 विकेट लेने के मामले में 8वें नंबर पर हैं।
9. ईश सोढ़ी (Ish Sodhi)
कीवी गेंदबाज ईश सोढ़ी (Ish Sodhi) टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 9वें नंबर पर हैं। उन्होंने 66 मुकाबलों में 83 विकेट चटकाए हैं। बता दें कि, न्यूजीलैंड की ओर से उन्होंने भारत के खिलाफ हाल में ही टी20 सीरीज में गेंदबाजी भी की थी।
10. क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan)
इंग्लिश टीम के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan) ने 71 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में गेंदबाजी करते हुए 79 विकेट अपने नाम किए हैं। सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वह दसवें नंबर पर हैं।