IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 सीजन में बदले चार कोच, अब Daniel Vettori की नियुक्ति
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के सीजन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने नए कोच की नियुक्ति की है। फ्रेंचाइजी ने हाल ही में न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और आरसीबी के पूर्व कोच डेनियल विटोरी की नियुक्त की है।;
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) से एक बड़ी खबर आई है। न्यूजीलैंड (New Zealand) के पूर्व क्रिकेटर डैनियल विटोरी (Daniel Vettori) की सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के मुख्य कोच (Head Coach) के रूप में नियुक्ति की गई है। इससे पहले वेस्टइंडीज (West Indies) के दिग्गज ब्रायन लारा (Brain Lara) एसआरएच (SRH) के मुख्य कोच की भूमिका निभा रहे थे। विटोरी ने इससे पहले आईपीएल (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को कोचिंग दी है। विटोरी 2014 से 2018 तक आरसीबी (RCB) फ्रेंचाइजी के साथ रहे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी विटोरी के पास समृद्ध कोचिंग अनुभव है और वर्तमान में वह ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम (Australian men's team) के सहायक कोच (Assistant Coach) के रूप में काम कर रहे हैं।
सनराइजर्स ने बदले 6 सीजन में पांच कोच
सनराइजर्स टीम के लिए विटोरी 6वें सीजन में चौथे कोच बनेंगे। इससे पहले लारा (Brian Lara) को 2023 में ऑरेंज आर्मी के साथ मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया गया था, जबकि टॉम मूडी (Tom Moody) ने 2019 और 2022 में जिम्मेदारी संभाली थी। वहीं, ट्रेवर बेलिस (Trevor Bayliss) 2020 और 2021 में कोच थे। लारा की कोचिंग के दौरान टीम ने 2023 के सीजन सिर्फ चार मैच जीत सकी है, जबकि उसे दस मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
ALSO READ: रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप को लेकर दिया बयान, कहा - नहीं खेल सकता तीनों फॉर्मेट!
विटोरी के पास कोच अपार अनुभव
आईपीएल फ्रेंचाइजी और ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ अपने कोचिंग अनुभव के अलावा, 113 टेस्ट मैचों के अनुभवी विटोरी वर्तमान में बर्मिंघम फीनिक्स (Birmingham Phoenix) पुरुष टीम के साथ कोच की भूमिका में जुड़े हैं। उनके बायोडाटा में कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में बारबाडोस रॉयल्स (Barbados Royals) और बिग बैश लीग (Big Bash) में ब्रिस्बेन हीट के साथ अनुभव का भी शामिल है। यहां तक कि विटैलिटी ब्लास्ट टी20 में भी वह मिडिलसेक्स के कोच रह चुके हैं। इसके अलावा, उन्होंने बांग्लादेश पुरुष राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के साथ स्पिन गेंदबाजी सलाहकार के रूप में काम किया है।