IPL 2022 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद को लगा बड़ा झटका, इस कोच ने दिया इस्तीफा

आईपीएल 2022 (IPL 2022) की नीलामी के बाद सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के असिस्टेंट कोच साइमन कैटिच (Simon Katich) ने एकदम से अपने पद इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है।;

Update: 2022-02-18 09:03 GMT

खेल। आईपीएल  2022 (IPL 2022) की नीलामी के बाद सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के असिस्टेंट कोच साइमन कैटिच (Simon Katich) ने एकदम से अपने पद इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है। जानकारी के मुताबिक कोच साइमन कैटिच ने आईपीएल नीलामी 2022 (IPL auction 2022) के खत्म होने के बाद ही अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी थी।  

SRH को लगा झटका

आईपीएल 2022 की शुरुआत से पहले ही साइमन कैटिच का जाना सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है। साइमन कैटिच ने सनराइजर्स टीम पर एक आरोप लगाते हुए इस पद से इस्तीफा दिया है। द ऑस्ट्रेलिया की खबर के मुताबिक जिस तरीके से टीम को चलाया जा रहा था, उससे कैटिच खुश नहीं थे और आईपीएल नीलामी से पहले जो प्लान बनाए गए थे और उन पर अमल नहीं किया गया।  

इस वजह से दिया इस्तीफा

इसी वजह के चलते कैचिट ने हैदराबाद के कोच पद से इस्तीफा दिया। उनके इस बड़े फैसले के बाद यह सवाल उठाए जा हैं कि क्या टीम के मालिक यह फ्रेंचाइजी ठीक से नहीं चला पा रहे। क्योंकि पिछले एक साल में तीन कोच ने हैदराबाद का साथ छोड़ है।  

Tags:    

Similar News