सुरेश रैना बोले - लौट सकता हूं IPL 2020 खेलने, जारी है मेरी ट्रेनिंग

Suresh Raina : सुरेश रैना ने कहा कि एक बार आईपीएल का फुल शेड्यूल आ जाने दिया जाए, और स्थति अनुकूल होगी, तो मै यूएई फिर लौट सकता हूं।;

Update: 2020-09-04 10:24 GMT

आईपीएल 2020 की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है, आज आईपीएल 2020 का फुल शेड्यूल भी जारी हो जाएगा लेकिन 21 अगस्त को यूएई पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स टीम आउटडोर प्रैक्टिस शुरू नहीं कर सकी है। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबकुछ सही नहीं चल रहा है, जहां टीम के 2 प्लेयर्स कोरोना की चपेट में आए तो वहीं सुरेश रैना के बाद आज हरभजन सिंह ने भी आईपीएल से हटने का फैसला लिया।

अब चेन्नई सुपर किंग्स फैंस के लिए अच्छी खबर आ रही है, हो सकता है कि सुरेश रैना आईपीएल 2020 खेलने के लिए एक बार फिर यूएई पहुंच जाए। जी हां, सुरेश रैना चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से आईपीएल 2020 खेलने एक बार फिर यूएई पहुंच सकते हैं, ओर इस बात के संकेत खुद सुरेश रैना ने दिए हैं।

लौट सकता हूं चेन्नई सुपर किंग्स टीम में - सुरेश रैना

सुरेश रैना ने एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया है, और कहा है कि वह रोजाना वर्कआउट कर रहे हैं और ट्रेनिंग कर रहे हैं। सुरेश रैना ने कहा कि एक बार आईपीएल का फुल शेड्यूल आ जाने दिया जाए, और स्थति अनुकूल होगी, तो मै यूएई फिर लौट सकता हूं।

Also Read - CPL 2020 में ये खिलाड़ी अपने स्टंट से बटौर रहा है सुर्खियां, इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं वीडियो 

सुरेश रैना के अचानक भारत लौटने के पीछे पहले कई वजह सामने आई थी, जिसमे उनका टीम से विवाद भी एक कारण बताया जा रहा था। लेकिन फिर टीम के मालिक ने इस बात का खंडन किया था और, कहा था कि वह सुरेश रैना के साथ हमेशा रहेंगे। अगर सुरेश रैना आईपीएल 2020 खेलने के लिए यूएई लौटते हैं, तो ये रैना और टीम के फैंस के लिए बहुत अच्छी खबर होगी।

Tags:    

Similar News