Harbhajan Singh से खौफ खाती थी ऑस्ट्रेलिया टीम, देखते ही पकड़ लेते थे कान

Harbhajan Singh : इरफान पठान ने कहा कि हरभजन सिंह को देखकर तो ऑस्ट्रेलिया की टीम कान ही पकड़ लेती थी, वहीं ऑस्ट्रेलिया सभी बल्लेबाजों (Australian Batsman) को हिदायत भी देती थी कि हरभजन सिंह की गेंदों से बचकर रहना।;

Update: 2020-05-11 08:57 GMT
Harbhajan Singh : भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने इरफान पठान (Irfan Pathan) के साथ लाइव चैट में हरभजन सिंह (Harbhajan Singh Bowling) को लेकर कहा कि वो एक शानदार गेंदबाज थे। हरभजन सिंह को लेकर बात करते हुए दोनों क्रिकेटर्स ने माना कि हरभजन सिंह के साथी भी कम्युनिकेशन की कमी रही, नहीं तो उनका क्रिकेट अंत भी ऐसा नहीं होता जैसा हुआ।
आज कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण भारत में लॉकडाउन (Lockdown In India) लगा हुआ है, और क्रिकेट मैच भी नहीं खेले जा रहे हैं। ऐसे में सभी क्रिकेटर्स फिलहाल घर पर सारा समय बिता रहे हैं, और इस दौरान वो ऑनलाइन जाकर लाइव वीडियो चैट (Cricketers Llive Video Chat) कर रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान और सुरेश रैना (Irfan Pathan And Suresh Raina Live) लाइव आए। 

हरभजन सिंह से डरती थी ऑस्ट्रेलियाई टीम

सुरेश रैना ने हरभजन सिंह को लेकर कहा कि वो ऐसे गेंदबाज थे, जिनसे ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम (Australian Cricket Team) डरती थी। इरफान पठान ने कहा कि हरभजन सिंह को देखकर तो ऑस्ट्रेलिया की टीम कान ही पकड़ लेती थी, वहीं ऑस्ट्रेलिया सभी बल्लेबाजों (Australian Batsman) को हिदायत भी देती थी कि हरभजन सिंह की गेंदों से बचकर रहना।

Also Read- KL Rahul ने बताई अपनी फेवरेट मूवी, कहा- इस सुपर हीरो के फैन हैं लोकेश राहुल

विदेश में क्रिकेटर्स को खेलने की अनुमति - सुरेश रैना

इस चैट में सुरेश रैना और इरफान पठान ने एक ऑप्शन देते हुए कहा कि इन भारतीय क्रिकेटर्स को बाहर की लीगों में खेलने की अनुमति होनी चाहिए, और उनके बेहतर प्रदर्शन के दम पर उन्हें भारतीय टीम में दोबारा शामिल होने का मौका मिले। 


Tags:    

Similar News