Harbhajan Singh से खौफ खाती थी ऑस्ट्रेलिया टीम, देखते ही पकड़ लेते थे कान
Harbhajan Singh : इरफान पठान ने कहा कि हरभजन सिंह को देखकर तो ऑस्ट्रेलिया की टीम कान ही पकड़ लेती थी, वहीं ऑस्ट्रेलिया सभी बल्लेबाजों (Australian Batsman) को हिदायत भी देती थी कि हरभजन सिंह की गेंदों से बचकर रहना।;
हरभजन सिंह से डरती थी ऑस्ट्रेलियाई टीम
सुरेश रैना ने हरभजन सिंह को लेकर कहा कि वो ऐसे गेंदबाज थे, जिनसे ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम (Australian Cricket Team) डरती थी। इरफान पठान ने कहा कि हरभजन सिंह को देखकर तो ऑस्ट्रेलिया की टीम कान ही पकड़ लेती थी, वहीं ऑस्ट्रेलिया सभी बल्लेबाजों (Australian Batsman) को हिदायत भी देती थी कि हरभजन सिंह की गेंदों से बचकर रहना।
Also Read- KL Rahul ने बताई अपनी फेवरेट मूवी, कहा- इस सुपर हीरो के फैन हैं लोकेश राहुल
विदेश में क्रिकेटर्स को खेलने की अनुमति - सुरेश रैना
इस चैट में सुरेश रैना और इरफान पठान ने एक ऑप्शन देते हुए कहा कि इन भारतीय क्रिकेटर्स को बाहर की लीगों में खेलने की अनुमति होनी चाहिए, और उनके बेहतर प्रदर्शन के दम पर उन्हें भारतीय टीम में दोबारा शामिल होने का मौका मिले।