T20 Blast 2023: टी20 मैच में बने 506 रन, RCB के स्टार खिलाड़ी ने लगाए लगातार 5 छक्के

T20 Blast 2023: इंग्लैंड में चल रहे टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में सरे और मिडिलसेक्स के बीच खेले गए मुकाबले में कई सारे रिकॉर्ड्स बने। दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने मिलकर इस मैच में 500 से अधिक रन ठोक डाले। आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलने वाले विल जैक्स ने इस मैच में लगातार पांच छक्के जड़ दिए।;

Update: 2023-06-23 08:43 GMT

T20 Blast 2023: इंग्लैंड में चल रहे टी20 ब्लास्ट के टूर्नामेंट में मिडिलसेक्स और सरे के बीच टूर्नामेंट का 100वां मैच खेला गया। इस मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए विश्व रिकॉर्ड खड़ा कर दिया है। मिडिलसेक्स ने मैच में टॉस जीतकर सरे की टीम को पहले बल्लेबाजी करने न्योता दिया। पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए सरे की टीम ने 252 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी मिडिलसेक्स की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए चार गेंद शेष रहते मैच में जीत हासिल कर ली। इस मैच दोनों टीमों ने मिलकर रिकॉर्ड 500 से अधिक रन का स्कोर खड़ा किया। टी20 ब्लास्ट में यह एक मैच में यह अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। वहीं, टी20 क्रिकेट में यह एक मैच में बना तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है।

सरे की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे विल जैक्स ने 45 गेंदों पर 8 चौके और 7 छक्के की मदद से 96 रन की पारी खेली, इस दौरान विल ने एक ओवर में पांच छक्के भी जड़े।। वहीं, उनके साथी ओपनर लॉरी इवांस ने 37 गेंदों पर 9 चौके और 5 छक्के की मदद से 85 रन की पारी खेली। इसी के साथ दोनों ने अपने टीम के लिए 13 ओवर में 177 रन की साझेदारी की, जिससे सरे ने टॉस हारने के बाद शानदार बल्लेबाजी करते हुए मिडलसेक्स को 253 की बड़ा लक्ष्य दिया।

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी मिडिलसेक्स की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए चार गेंद शेष रहते हुए जीत हासिल कर ली। कप्तान स्टीफन एस्कीनाजी ने 39 गेंदों पर 73, जोए क्रैकनेल ने 16 गेदों पर 36 रन, मैक्स होल्डेन ने 35 गेंद पर 68 रन और रेयान हिग्निस ने 24 गेदों पर 48 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।

मिडलसेक्स को अंतिम ओवर में नौ रन चाहिए थे और जैक डेविस ने पहली गेंद पर छह रन के लिए एक अविश्वसनीय स्कूप शॉट खेला। अगले ओवर में चौका लगाकर मेहमान टीम को चार गेंद शेष रहते नाटकीय जीत दिला दी। इस उल्लेखनीय जीत के साथ साउथ ग्रुप में मिडलसेक्स के लिए इस सीजन में लगातार 10 हार का क्रम समाप्त हो गया, जबकि सरे ने तालिका के शीर्ष पर समरसेट से ऊपर जाने का मौका गंवा दिया। यह टी20 इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज भी था, जो इस साल की शुरुआत में वेस्टइंडीज पर दक्षिण अफ्रीका की रिकॉर्ड जीत से छह रन कम था। जबकि प्रतियोगिता में 506 रन ने उच्चतम मैच कुल स्कोर के लिए विटैलिटी ब्लास्ट रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

Also Read: शिखर धवन ने खरीदी चार करोड़ की नई कार, डांस करते डाला वीडियो

Tags:    

Similar News